21 जुलाई की शहीद रैली में भी मंच पर मौजूद थीं पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखोपाध्याय, ममता ने की थी तारीफ
भाजपा की ओर से फोटो जारी कर दावा किया गया है कि अर्पिता मुखर्जी गुरुवार को 21 जुलाई शहीद दिवस रैली में तृणमूल कांग्रेस नेताओं के साथ मंच पर मौजूद थीं ...और पढ़ें

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी के साथ उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी भी ईडी की हिरासत में है। तृणमूल कांग्रेस की ओर से अर्पिता मुखर्जी से पार्टी का संबंध होने से इन्कार किया जा रहा है। परंतु, भाजपा की ओर से फोटो जारी कर दावा किया गया है कि अर्पिता मुखर्जी गुरुवार को 21 जुलाई शहीद दिवस रैली में तृणमूल कांग्रेस नेताओं के साथ मंच पर मौजूद थीं। इस रैली में वह अन्य महिलाओं के साथ बैठी दिखाई दे रही हैं। बीजेपी के राज्य उपाध्यक्ष रथींद्र बोस ने एक फोटो ट्वीट किया है, जिसमें अर्पिता मुखर्जी कई नेताओं के साथ दिख रही हैं। इसके साथ ही भाजपा के मीडिया प्रभारी तुषार कांति घोष ने अर्पिता की तृणमूल कांग्रेस के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने की तस्वीर भी ट्वीट की है।
बता दें कि 21 जुलाई की शहीद दिवस की सभा से ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला था। अब जबकि उसके अगले ही दिन अर्पिता के फ्लैट से करोड़ों रुपये मिलते हैं और ईडी की ओर से उसे उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी के करीबी संबंध होने की बात कही जाती हैं तो तृणमूल उससे अपना पल्ला झाड़ती नजर आ रही है। लेकिन बंगाल भाजपा की ओर से फोटो ट्वीट किए गए हैं, जिसमें अर्पिता शहीद दिवस रैली से लेकर तृणमूल कांग्रेस के कई कार्यक्रमों में नजर आ रही हैं।
मुख्यमंत्री ने कुछ समय पहले की थी सबके सामने अर्पिता की तारीफ
जिस अर्पिता मुखर्जी के घर से इतना सारा काला धन निकला है, उसकी कुछ समय पहले मुख्यमंत्री ने सबके सामने तारीफ की थी। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य डा. अनिर्बाण गांगुली ने अर्पिता की तारीफ करतीं ममता का वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है, जिसमें ममता अर्पिता को कहती दिख रही है कि इसी तरह अच्छा कामकरतती रहो। डा. गांगुली ने कहा कि अर्पिता कौन सा अच्छा काम कर रही थी, अब यह सबको पता चल गया है। वीडियो में ममता यह भी कहती दिख रही है कि अर्पिता का राज्य के परिवहन मंत्री फिरहाद हकीम के पास भी आना-जाना था। इस वीडियो की सत्यता की हालांकि दैनिक जागरण की तरफ से जांच नहीं की गई है।
कौन है अर्पिता
अर्पिता के फेसबुक अकाउंट में अभिनेत्री व माडल के रूप में उसका परिचय है। अर्पिता ने कुछ बांग्ला, ओड़िया व तमिल फिल्मों में काम किया है। इन फिल्मों में उसने छोटे-मोटे रोल किए हैं। अर्पिता नाकतला उदयन संघ की दुर्गा पूजा से भी जुड़ी हुई है। यह पूजा मंत्री पार्थ चटर्जी की पूजा के तौर पर परिचित है। पार्थ चटर्जी इसकी पूजा कमेटी के अध्यक्ष हैं।। अर्पिता नाकतला उदयन संघ की ब्रांड अंबेसडर है। अर्पिता ने पिछले बंगाल विधानसभा चुनाव के समय बेहला पश्चिम सीट पर पार्थ चटर्जी के समर्थन में चुनाव प्रचार भी किया था। अर्पिता दक्षिण कोलकाता में एक आलीशान फ्लैट में रहती है। उसके कोलकाता के बेलघरिया इलाके में दो और फ्लैट होने का पता चला है। वहां पर कई वीआइपी का आना-जाना लगा रहता था। इसके अलावा बेलघरिया में अर्पिता का एक मकान भी है, जहां उसकी मां रहती हैं। सूत्रों से पता चला है कि एक कार्यक्रम ने अर्पिता का पार्थ चटर्जी से परिचय हुआ था। उसके बाद दोनों में घनिष्ठता बढ़ती चली गई। ईडी का मानना है कि अर्पिता को एसएससी घोटाले के बारे में काफी जानकारी है। उससे इस बाबत पूछताछ करने पर बहुत से महत्वपूर्ण तथ्य सामने आएंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।