Move to Jagran APP

बंगाल के अरिजीत राय को एक साथ मिले 17 बहुराष्ट्रीय कंपनियों से नौकरी के प्रस्ताव

बंगाल के हुगली जिले के एक युवक को एक साथ 17 बहुराष्ट्रीय कंपनियों से नौकरी के प्रस्ताव मिले हैं। चुंचुड़ा के एक निजी इंजीनियरिंग कालेज में कंप्यूटर साइंस विभाग के छात्र अरिजीत राय ने पिछले दो महीने में 17 बहुराष्ट्रीय कंपनियों में नौकरी के लिए इंटरव्यू दिया था

By Sumita JaiswalEdited By: Published: Sat, 02 Jul 2022 07:35 PM (IST)Updated: Sat, 02 Jul 2022 07:38 PM (IST)
बंगाल के अरिजीत राय  को एक साथ मिले 17 बहुराष्ट्रीय कंपनियों से नौकरी के प्रस्ताव
चुंचुड़ा के एक निजी इंजीनियरिंग कालेज में कंप्यूटर साइंस विभाग के छात्र हैं अरिजीत। सांकेतिक तस्‍वीर।

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। बंगाल के हुगली जिले के एक युवक को एक साथ 17 बहुराष्ट्रीय कंपनियों से नौकरी के प्रस्ताव (Job offer from 17 Multinational Companies) मिले हैं। चुंचुड़ा के एक निजी इंजीनियरिंग कालेज (West Bengal Private Engineering College) में कंप्यूटर साइंस विभाग (Computer Science Department) के छात्र अरिजीत राय (Arijeet Rai) ने पिछले दो महीने में 17 बहुराष्ट्रीय कंपनियों में नौकरी के लिए इंटरव्यू दिया था और सभी को उसने क्लीयर कर लिया है। अरिजीत ने अपनी इस सफलता पर कहा कि कंप्यूटर साइंस का मूल विषय प्रोग्रामिंग है। उसे उसने काफी अच्छे से सीखा है। अन्य विषयों को भी काफी मन लगाकर पढ़ा है इसलिए नौकरी मिलने में आसानी हुई है।

loksabha election banner

गौरतलब है कि इससे पहले कोलकाता के जादवपुर विश्वविद्यालय (Jadavpur University) के 10 छात्रों को देश-विदेश की बड़ी-बड़ी कंपनियों से एक करोड़ रुपये से अधिक के सालाना पैकेज वाली नौकरी के प्रस्ताव मिल चुके हैं। बिशाख मंडल नामक छात्र को फेसबुक से सालाना एक करोड़ 84 लाख और गूगल से एक करोड़ 40 लाख के पैकेज वाली नौकरी के आफर मिले हैं। इससे पहले प्रोडक्शन इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन करने वाले देवर्षि मैत्र को गूगल के लंदन आफिस में एक करोड़ 40 लाख रुपये के सालाना पैकेज वाली नौकरी का प्रस्ताव मिला था।  नदिया जिले के रहने वाले देवर्षि सितंबर में कंपनी से जुड़ेंगे। सत्यम कुमार को डबलिन में अमेजन की तरफ से सालाना एक करोड़ 10 लाख के पैकेज वाली नौकरी का प्रस्ताव मिला है। अरित्र सामंत नामक छात्र को एप्पल इंडिया से 68.2 लाख रुपये के सालाना पैकेज वाली नौकरी मिली है। इंजीनियरिंग विभाग के कई छात्रों को सालाना एक करोड़ रुपये के पैकेज वाली नौकरी के प्रस्ताव मिले हैं। कोरोना महामारी के कारण जादवपुर विश्वविद्यालय में आनलाइन प्लेसमेंट चल रहा था। गत अप्रैल महीने से विभिन्न कंपनियां सीधे यहां आकर प्लेसमेंट में हिस्सा ले रही हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.