Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर्यटकों को समुद्र में डूबने से बचाने के लिए 'दीघा बीच सेफ्टी' नामक एक एप तैयार किया गया

    By Preeti jhaEdited By:
    Updated: Fri, 29 Jun 2018 02:47 PM (IST)

    'दीघा बीच सेफ्टी' नामक एक एप तैयार किया गया है, जिसके जरिए पुलिस समुद्र तट पर पर्यटकों के लोकेशन पर नजर रख सकेगी।

    पर्यटकों को समुद्र में डूबने से बचाने के लिए 'दीघा बीच सेफ्टी' नामक एक एप तैयार किया गया

    जागरण संवाददाता, कोलकाता। दीघा के समुद्र में डूबने की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए राज्य प्रशासन ने तकनीकी का सहारा लिया है। 'दीघा बीच सेफ्टी' नामक एक एप तैयार किया गया है, जिसके जरिए पुलिस समुद्र तट पर पर्यटकों के लोकेशन पर नजर रख सकेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस एप को टाटा कंसेल्टेंसी सर्विसेज ने तैयार किया है। इसे अगले दो दिनों में गूगल प्लेस्टोर पर अपलोड कर दिया जाएगा। प्रशासन व पुलिस दीघा घूमने आने वालों से इस एप को डाउनलोड करने का अनुरोध करेगी।

    कांथी के एसडीपीओ पार्थ घोष ने कहा-'सिर्फ मोबाइल पर इस एप को डाउनलोड करने भर से नहीं चलेगा। इसके साथ फोन के लोकेशन को भी ऑन रखना होगा। तभी यह एप काम करेगा। अगर कोई इस एप को ऑन कर अपने मोबाइल को किसी परिजन या मित्र के हाथ में देकर समुद्र में नहाने जाता है और संकट में पड़ जाता है तो उसके मोबाइल से पुलिस को अलर्ट भेजा जा सकता है।

    यह अलर्ट तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम में पहुंच जाएगा और वहां से समुद्र तट पर तैनात पुलिस व सुरक्षाकर्मियों को सूचना भेज दी जाएगी, जिससे शीघ्रतिशीघ्र बचाव कार्य शुरू किया जा सकेगा। इस एप के जरिए पर्यटकों को यह भी बताया जाएगा कि समुद्र में दिन के किस समय कहां कितना जलस्तर है। एप के साथ सुरक्षा संबधी निर्देश और आपातकालीन नंबर भी दिए जाएंगे।' 

    comedy show banner
    comedy show banner