Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंगाल में लगे यूनुस विरोधी पोस्टर, लिखा-तस्वीर पर थूको और जूते मारो

    भारतीय उच्चायुक्त वर्मा मंगलवार शाम कार्यवाहक विदेश सचिव रियाज हमीदुल्ला से मिलने विदेश मंत्रालय पहुंचे। बैठक के बाद वर्मा ने मीडिया को बताया कि दिल्ली बांग्लादेश के साथ स्थिर सतत और रचनात्मक संबंध बनाए रखना चाहता है। दोनों देशों के बीच व्यापक और बहुआयामी संबंध हैं जिन्हें एक मुद्दे तक सीमित नहीं किया जा सकता। हम बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के साथ जुड़ाव के इच्छुक हैं।

    By Jagran News Edited By: Narender Sanwariya Updated: Tue, 03 Dec 2024 10:00 PM (IST)
    Hero Image
    अगरतला में बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन (Photo PTI)

    जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी। बांग्लादेश यूनिवर्सिटी के छात्र भारतीय झंडे पर पैर रखकर आवागमन कर रहे हैं। यह दृश्य सोशल मीडिया पर प्रसारित होते ही पूरे देश में बांग्लादेश के खिलाफ गुस्सा है। कहीं चिकित्सक अस्पताल में बांग्लादेशियों का इलाज करने से मना कर रहे हैं, तो कहीं बांग्लादेश के यूनुस सरकार के विरोध में रैली निकाली जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहम्मद यूनुस के खिलाफ बंगाल में लगे पोस्टर

    इसी क्रम में बंगाल के सिलीगुड़ी में भी बांग्लादेश विरोधी स्वर देखने को मिल रहे हैं। यहां पहले एक चिकित्सक ने भारतीय झंडे को प्रणाम करने पर ही बांग्लादेशियों के इलाज की बात कही थी। अब शहर में कई जगहों पर बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस के खिलाफ पोस्टर लगे हैं। इसमें लिखा है 'इस तस्वीर पर थूको और मेरे चेहरे पर जूते मारो।'

    बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार हो रहा अत्याचार

    फिलहाल पोस्टर किसने लगाए हैं, इसका कुछ पता नहीं चल सका है। लोग मोहम्मद यूनुस को अशांति का दूत बताने लगे हैं। उनपर कट्टरपंथियों का साथ देने का आरोप लगा रहे हैं। उनसे शांति के लिए नोबेल पुरस्कार वापस लेने की मांग कर रहे हैं। बीते कुछ दिनों में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और मंदिरों में तोड़फोड़ की घटना के बाद शहर के लोगों में काफी गुस्सा देखा जा रहा है।

    राष्ट्रीय झंडे के अपमान को लेकर लोगों में गुस्सा

    इन पोस्टरों के बारे में लोगों ने बताया कि यह तो कुछ नहीं है। अगर बांग्लादेश सरकार के रवैये में बदलाव नहीं आया तो इससे भी बड़े स्तर पर विरोध देखने को मिल सकता है। बता दें कि बांग्लादेश में इस्कान के चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी, हिंदुओं पर लगातार अत्याचार, भारतीय राष्ट्रीय झंडे के अपमान समेत कई विषयों को लेकर देश के विभिन्न संगठनों व आम लोगों में काफी गुस्सा देखा जा रहा है।

    भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को किया गया तलब

    बता दें कि अगरतला में बांग्लादेश उप उच्चायोग में हमले के एक दिन बाद सुरक्षा कारणों के चलते यहां की सभी सेवाएं बंद कर दी गई हैं। एक के बाद एक घटनाक्रमों से भारत के साथ बढ़ रही तल्खी के बीच बांग्लादेश ने मंगलवार को भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को तलब किया। वहीं, त्रिपुरा पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया है और चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की है।

    यह भी पढ़ें: 'यूनुस सरकार के साथ काम करने में...', बांग्लादेश के विदेश सचिव से मुलाकात के बाद बोले भारतीय उच्चायुक्त