कोलकाता के कमालगाजी में कोल्ड ड्रिंक फैक्ट्री में अमोनिया गैस सिलेंडर लीक, कई कर्मचारियों की तबीयत बिगड़ी
Ammonia gas cylinder leak in kolkata कमालगाजी स्थित कोल्ड ड्रिंक फैक्ट्री में अचानक गैस लीक होने लगी। सायरन बजाकर फैक्ट्री के कर्मचारियों को चेतावनी दी गई। आनन फानन में मजदूर फैक्ट्री से जाने लगे। अमोनिया गैस की तीखी गंध इलाके में फैल गई।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : कोलकाता के कमालगाजी में सोमवार को कोल्ड ड्रिंक फैक्ट्री में अमोनिया गैस सिलेंडर लीक होने से दहशत फैल गई। घटना से क्षेत्र में अमोनिया गैस की दुर्गंध फैल गई। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी आनन-फानन में मौके पर पहुंच गई। दमकलकर्मियों ने गैस के स्रोत को रोकने की कोशिश शुरू कर दी। लेकिन गैस की तेज गंध के कारण कोल्ड ड्रिंक फैक्ट्री में दो दमकलकर्मी और कई कर्मचारी बीमार पड़ गए।
दमकल की चार गाडिय़ां मौके पर
ज्ञात हुआ है कि सोमवार शाम करीब साढ़े चार बजे कमालगाजी स्थित कोल्ड ड्रिंक फैक्ट्री में अचानक गैस लीक होने लगी। सायरन बजाकर फैक्ट्री के कर्मचारियों को चेतावनी दी गई। आनन फानन में मजदूर फैक्ट्री से जाने लगे। अमोनिया गैस की तीखी गंध इलाके में फैल गई। गैस रिसाव के कारण कई कारखाने के कर्मचारी बीमार महसूस करने लगे। दमकल विभाग को सूचना दी गई। दमकल की चार गाडिय़ां मौके पर पहुंचीं। गैस की तीव्रता से दो दमकलकर्मी बीमार महसूस करने लगे। नरेंद्रपुर थाने की पुलिस भी इलाके में गई।
गैस रिसाव की खबर से इलाके में दहशत
दमकल विभाग के मुताबिक, हालांकि कुछ ही देर में स्थिति पर काबू पा लिया गया। दमकलकर्मी वाल्व के पास पहुंचे जहां अमोनिया गैस सिलेंडर से गैस निकल रही थी। वे मास्क पहनकर काबू करने में निकले थे। अग्निशामकों ने गैस रिसाव के स्थान की पहचान की। लीकेज रोकने के प्रयास शुरू हो गए। इसी बीच गैस रिसाव की खबर से इलाके में दहशत फैल गई। घटना देख आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। जिसके कारण क्षेत्र में जाम लग गया। हालांकि ट्रैफिक पुलिस ने आनन-फानन में जाम पर काबू पा लिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।