आज बंगाल के दौरे पर गृह मंत्री अमित शाह, सुंदरवन में बीएसएफ के छह नए फ्लोटिंग बीओपी का करेंगे उद्घाटन, मैत्री संग्रहालय की रखेंगे आधारशिला
Amit Shah West Bengal Visit सुंदरवन के जलीय इलाके में तैनात किए गए हैं छह नए अत्याधुनिक फ्लोटिंग बार्डर आउट पोस्ट। फ्लोटिंग बीओपी नदियों नालों और समुद्र में चलने वाली पोस्ट है जलीय इलाके में बीएसएफ जहाज को ही पानी में तैरते बीओपी में तब्दील कर निगरानी करती है।

कोलकाता, राजीव कुमार झा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज गुरुवार को बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर पहुंच रहे हैं। करीब एक साल बाद उनका बंगाल का यह दौरा हो रहा है। गृह मंत्री गुरुवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर, कोलकाता के कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि गृह मंत्री इस दौरे के दौरान सर्वप्रथम कोलकाता से सटे उत्तर 24 परगना जिले के सुंदरवन क्षेत्र में स्थित बीएसएफ की सीमा चौकी (बीओपी) हिंगलगंज में सुबह करीब 10 बजे हेलीकाप्टर से पहुंचेंगे। शाह यहां आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। यहां भारत-बांग्लादेश सीमा की निगरानी के लिए दुर्गम सुंदरवन के जलीय इलाके में तैनात किए गए बीएसएफ के छह नए अत्याधुनिक फ्लोटिंग बार्डर आउट पोस्ट (एफबीओपी) सतलुज, नर्मदा, कावेरी, गंगा, साबरमती, कृष्णा समेत एक बोट एंबुलेंस का वह सुबह करीब 11 बजे उद्घाटन करेंगे।
बता दें कि फ्लोटिंग बीओपी नदियों, नालों और समुद्र में चलने वाली पोस्ट है, जो एक जगह से दूसरी जगह जा सकती है। जलीय इलाके में स्थायी सीमा चौकी की बजाय बीएसएफ जहाज को ही पानी में तैरते बीओपी में तब्दील कर निगरानी करती है। इस दौरान गृह मंत्री भारत- बांग्लादेश सीमा से लगे अग्रिम इलाकों में बीएसएफ की सुरक्षा तैयारियों का भी जायजा लेंगे।
हरिदासपुर में मैत्री संग्रहालय का भी करेंगे शिलान्यास
हिंगलगंज में फ्लोटिंग बीओपी के उद्घाटन के बाद शाह उत्तर 24 परगना जिले में ही पेट्रापोल के पास स्थित बीओपी हरिदासपुर पहुंचकर दोपहर करीब 12:20 बजे यहां मैत्री संग्रहालय (म्यूजियम) की आधारशिला रखेंगे। वह इस म्यूजियम के लिए चलचित्र का भी अवलोकन करेंगे।
बीएसएफ जवानों के साथ करेंगे दोपहर का भोजन
जानकारी के अनुसार, इसके बाद शाह यहां बीएसएफ जवानों के साथ सैनिक सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे, जो दोपहर 12:40 बजे से एक बजे तक होगा। इसके बाद गृह मंत्री का दोपहर एक से 1:30 बजे के बीच यहां बीएसएफ जवानों के साथ दोपहर का भोजन करने का भी कार्यक्रम है। गृह मंत्री के इस दौरे के दौरान बीएसएफ के महानिदेशक आइपीएस पंकज कुमार सिंह, बल के पूर्वी कमांड के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) आइपीएस योगेश बहादुर खुरानिया, दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के महानिरीक्षक (आइजी) आइपीएस डा अतुल फुलझेले समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
बीएसएफ के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद जाएंगे सिलीगुड़ी
अधिकारियों ने बताया कि हरिदासपुर में बीएसएफ के कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद गृह मंत्री कोलकाता एयरपोर्ट के लिए निकल जाएंगे। यहां से वहां दोपहर करीब 2:30 बजे उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी के लिए रवाना हो जाएंगे। सिलीगुड़ी में गुरुवार शाम में उनकी एक जनसभा भी होनी है। इसके अगले दिन शुक्रवार को गृह मंत्री कूचबिहार जिले में तिनबीघा कारिडोर जाएंगे। यहां वह ढेकियाबाड़ी बीओपी में बीएसएफ जवानों के साथ बातचीत भी करेंगे।
निगरानी बढ़ाने के लिए फ्लोटिंग बीओपी की बढ़ाई गई है संख्या
उल्लेखनीय है कि बीएसएफ पर बांग्लादेश एवं पाकिस्तान के साथ लगने वाली अंतरराष्ट्रीय सीमााओं की निगरानी एवं सुरक्षा की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। वहीं, केंद्र सरकार इस बात पर जोर दे रही है वहां पर आधुनिक उपकरण मुहैया कराई जाए। गृह मंत्रालय इस बात पर भी जोर दे रहा है कि हमारी सरहदों पर जितनी भी बीओपी जो कि बांग्लादेश और पाकिस्तान से लगती है, उन्हें निगरानी के लिए आधुनिक उपकरण प्रदान कर निगरानी और सीमा सुरक्षा को और पुख्ता किया जाए।
अधिकारियों ने बताया कि पश्चिम बंगाल के सुंदरवन के दुर्गम इलाके में सीमा सुरक्षा बल की निगरानी को बढ़ाने तथा इसे और अधिक मजबूती प्रदान करने की लिए फ्लोटिंग बीओपी की संख्या बढ़ाई गई है। इसके अतिरिक्त सुंदरवन के इस दुर्गम इलाके में चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए बोट एंबुलेंस की भी शुरुआत की जा रही हैं जो साहेब खली से शमशेर नगर तक के इलाके में सेवा प्रदान करेगी। इसके अलावा 1971 में बांग्लादेश की मुक्ति के लिए भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध में देश को मिली ऐतिहासिक विजय एवं इसमें बीएसएफ की वीरता को आम जनमानस से अवगत कराने के लिए मैत्री संग्रहालय की स्थापना की जाएगी। गृह मंत्री इसकी आधारशिला रखेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।