Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amit Shah: 9 मई को कोलकाता दौरे पर होंगे अमित शाह, रवींद्रनाथ टैगोर से संबंधित कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Mon, 01 May 2023 09:48 AM (IST)

    Amit Shah Kolkata Visit केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती के मौके पर नौ मई को एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कोलकाता आएंगे। टैगोर के सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कोलकाता जाने वाले हैं।

    Hero Image
    अमित शाह 9 मई को आएंगे कोलकाता (फाइल फोटो)

    कोलकाता, एजेंसी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नौ मई को बार्ड की जयंती पर नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर के सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कोलकाता जाने वाले हैं।

    भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता स्वपन दासगुप्ता ने ‘न्यूज-एजेंसी पीटीआई’ को बताया कि निमंत्रण एक सांस्कृतिक संगठन ‘खोला हवा’ (खुली हवा) द्वारा दिया गया और उसके अनुरोध पर, शाह ने समारोह में टैगोर के आदर्शों पर बोलने की सहमति जताई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सांस्कृतिक संगठन के संचालक दासगुप्ता ने कहा, ‘अमित जी टैगोर के दर्शन और आध्यात्मिकता से प्रेरित हैं। वह वर्षों से इस देश के लोगों पर कायम गुरुदेव के प्रभाव पर बात करेंगे।’ संगठन के कई सदस्य भाजपा से जुड़े हैं ।भाजपा के युवा नेता शंकुदेब पांडा, जो 'खोला हवा' के सदस्य भी हैं, ने कहा कि पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के भी समारोह में शामिल होने की संभावना है।

    पांडा ने कहा कि कार्यक्रम का आयोजन सांस्कृतिक संगठन कर रहा है और इसमें भाजपा का हाथ नहीं है। नृत्यांगना तनुश्री शंकर, अभिनेता रितुपर्णा सेनगुप्ता और गायिका सोमलता आचार्य के भी समारोह में शामिल होने की उम्मीद है।