Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amit Shah Kolkata Visit: आज कोलकाता में BJP की मेगा रैली में अमित शाह लेंगे हिस्सा; TMC मनाएगी काला दिवस

    By Jagran NewsEdited By: Mohammad Sameer
    Updated: Wed, 29 Nov 2023 06:30 AM (IST)

    राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने टीएमसी के प्रस्तावित कदम का मजाक उड़ाया है और कहा है कि सदन के भीतर काले कपड़े पहनने जैसे विरोध प्रदर्शन निरर्थक हैं क्योंकि सदन में केंद्र सरकार का कोई प्रतिनिधि नहीं होगा। उन्होंने कहा कि हमें इस तरह के नाटक को किसी भी तरह का महत्व देने की कोई जरूरत नहीं है।

    Hero Image
    BJP की मेगा रैली में अमित शाह लेंगे हिस्सा (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। आज कोलकाता के धर्मतला में केंद्रीय मंत्री अमित शाह एक मेगा रैली को संबोधित करेंगे। यह रैली उसी स्थान पर आयोजित की जा रही है, जहां सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस हर साल 21 जुलाई को अपना शहीद दिवस समारोह आयोजित करती है, जो मनरेगा के तहत 100-दिवसीय नौकरी योजना के कार्यान्वयन में अनियमितताओं के विरोध में आयोजित की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमित शाह की इस रैली को कोलकाता चलो नाम दिया गया है। रैली में शाह के अलावा केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री गिरिराज सिंह और राज्य मंत्री निरंजन ज्योति के भी शामिल होने की संभावना है।

    सत्तारूढ़ TMC ने BJP की एक मेगा रैली में शामिल होने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कोलकाता आगमन के दिन को काला दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है। पार्टी से जुड़े सूत्रों ने कहा कि बुधवार को बंगाल में पार्टी के विधायक काले कपड़ों में विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भाग लेंगे। 

    तीन दिनों तक TMC करेगी विरोध प्रदर्शन

    राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने टीएमसी के प्रस्तावित कदम का मजाक उड़ाया है और कहा है कि सदन के भीतर काले कपड़े पहनने जैसे विरोध प्रदर्शन निरर्थक हैं क्योंकि सदन में केंद्र सरकार का कोई प्रतिनिधि नहीं होगा। उन्होंने कहा कि हमें इस तरह के नाटक को किसी भी तरह का महत्व देने की कोई जरूरत नहीं है।

    यह भी पढ़ेंः Israel Hamas War: हमास मामले पर भारत का रुख असाधारण, आतंकवाद पर कोई देश ना करे समझौता: इजरायल