कोलकाता के ट्रैवल एजेंट से टिकट खरीदते थे अलकायदा के आतंकी, क्या करने वाले थे बड़ा कांड?
एनआईए को बंगाल में अलकायदा आतंकी समूहों की तलाश में नौ संदिग्ध बैंक खाते मिले हैं। खुफिया सूत्रों के मुताबिक न्यू जलपाईगुड़ी थाना क्षेत्र के फुलबाड़ी में एक घर की तलाशी के बाद ये खाते मिले हैं। उनकी जांच की जा रही है। जांचकर्ताओं को संदेह है कि नौ बैंक खातों के जरिए अलकायदा का पैसा अहमदाबाद में आतंकियों को जाता था।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बांग्लादेशी अलकायदा आतंकी कोलकाता के न्यू मार्केट में एक ट्रैवल एजेंट की दुकान से देश भर में विभिन्न स्थानों की हवाई व ट्रेन यात्रा का टिकट खरीदते थे। उक्त ट्रैवल एजेंट ने आतंकियों को कोलकाता का सिम कार्ड भी मुहैया कराया था।
बांग्लादेशी अलकायदा आतंकी गिरफ्तार
पूर्व कोलकाता के बेनियापुकुर इलाके में एक फ्लैट में तलाशी के बाद एनआईए के हाथ यह जानकारी लगी है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने उक्त ट्रैवल एजेंट को पूछताछ के लिए तलब किया है। एजेंट ने अपनी दुकान बंद कर दी है। फिलहाल वह ऐप बाइक ड्राइवर है। खुफिया सूत्रों के मुताबिक पिछले साल मई में गुजरात पुलिस की आतंक निरोधी शाखा ने चार बांग्लादेशी अलकायदा आतंकियों को गिरफ्तार किया था। बाद में एनआईए ने इन्हें अपनी हिरासत में ले लिया।
जांच में हुए कई खुलासे
- एनआईए को पता चला कि ये कुछ साल पहले बांग्लादेश की सीमा पार करके कोलकाता आए थे। यहां एक किराए के घर में रहते थे। फर्जी पहचान पत्र दिखाकर कोलकाता के होटल में भी ठहरे थे।
- अलकायदा ने उन पर देश के अलग-अलग राज्यों में जाकर उन लोगों से बात कर फंड इकट्ठा करने का दायित्व दिया जो आतंकी समूह से सहानुभूति रखते थे। इसके लिए ये चारों आतंकी देश के अलग-अलग राज्यों में जाने लगे।
- वह इंटरनेट मीडिया पर संवाद के जरिए युवाओं का ब्रेन वाश करते थे। चारों के मोबाइल की जांच के बाद एनआईए अधिकारियों को कुछ मोबाइल नंबर मिले।
- पता चला कि एक मोबाइल नंबर पर कई बार काल की गई थी। उस शख्स के मोबाइल नंबर के आधार पर एनआईए ने फ्लैट में छापेमारी की।
देश भर में यात्रा का टिकट खरीदते थे आतंकी
फ्लैट में रहने वाले व्यक्ति ने अधिकारियों को बताया कि मोबाइल नंबर उसके रिश्तेदार का ही है। युवक परिवार के साथ दूसरे इलाके में रहता है। युवक की न्यू मार्केट इलाके में दुकान थी। उसी की दुकान से अलकायदा आतंकी देश भर में यात्रा का टिकट खरीदते थे।
जानबूझकर अलकायदा आतंकियों की मदद
लॉकडाउन के बाद युवक का कारोबार चौपट होने लगा। उसने दुकान बंद कर दी। अब एप बाइक चलाता है। एनआईए अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या उस युवक ने जानबूझकर अलकायदा आतंकियों की मदद की थी या नहीं? विस्तृत जानकारी के लिए उससे पूछताछ की जाएगी।
बेनियापुकुर के कांटोफर लेन में भी तलाशी
बता दें कि एनआईए ने अहमदाबाद से गिरफ्तार चार बांग्लादेशी अलकायदा आतंकियों से पूछताछ के आधार पर गत दिनों राज्य में तीन स्थानों पर तलाशी ली थी। फुलबाड़ी के अलावा, कूचबिहार के हल्दीबाड़ी और कोलकाता के बेनियापुकुर के कांटोफर लेन में भी तलाशी ली गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।