Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Morbi Bridge Collapse: मोरबी हादसे के बाद बंगाल सरकार ने राज्य में केबल पुलों की स्थिति पर रिपोर्ट मांगी

    By Jagran NewsEdited By: PRITI JHA
    Updated: Tue, 01 Nov 2022 11:25 AM (IST)

    Morbi Bridge Collapse उत्तर बंगाल में दार्जिलिंग की पहाड़ियों पर स्थित हैं ज्यादातर केबल ब्रिज। भविष्य में मोरबी जैसी किसी भी आपदा से बचने के लिए राज्य सरकार सतर्क। कोलकाता में मार्च 2016 में निर्माणाधीन विवेकानंद रोड फ्लाइओवर गिर गया था जिसमें 27 लोग मारे गए थे।

    Hero Image
    Morbi Bridge Collapse: मोरबी हादसे के बाद बंगाल सरकार ने राज्य में केबल पुलों की स्थिति पर रिपोर्ट मांगी

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। गुजरात के मोरबी में पुल गिरने से 141 लोगों की मौत की घटना के बाद अब बंगाल के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने भी ऐहतियाती के तौर पर राज्य के सभी केबल पुलों की स्थिति पर अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। राज्य सचिवालय नवान्न के सूत्रों के अनुसार, ये केबल पुल मुख्य रूप से तराई और डुआर्स क्षेत्रों के जंगलों और उत्तर बंगाल में दार्जिलिंग की पहाड़ियों पर हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीडब्ल्यूडी इंजीनियरों से अगले 24 घंटे में मांगी रिपोर्ट

    राज्य के पीडब्ल्यूडी मंत्री पुलक राय ने इस मामले में सभी जिला पीडब्ल्यूडी इंजीनियरों से अगले 24 घंटे में रिपोर्ट मांगी है। राय ने आज मंगलवार में इसको लेकर राज्य सचिवालय में विभाग के शीर्ष नौकरशाहों और इंजीनियरों की आपात बैठक भी बुलाई है, जिसमें मुख्य सचिव एच.के. द्विवेदी भी शामिल होंगे।

    पीडब्ल्यूडी के सूत्रों ने कहा कि राय हाल के दिनों में किए गए नवीनीकरण कार्यो की रिपोर्ट सहित जिलों में केबल पुलों के स्वास्थ्य के बारे में ताजा जानकारी चाहते हैं।

    कोलकाता में मार्च, 2016 में निर्माणाधीन विवेकानंद रोड फ्लाइओवर गिर गया था, जिसमें 27 लोग मारे गए थे। उसके बाद राजधानी कोलकाता में सभी प्रमुख पुलों और फ्लाइओवर के नियमित रखरखाव और नवीनीकरण के लिए विशेष सावधानी बरती गई थी।

    भविष्य में मोरबी जैसी किसी आपदा से बचने को बरती जाए सावधानी

    पीडब्ल्यूडी के एक अधिकारी ने कहा, मंत्री यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि भविष्य में मोरबी जैसी किसी भी आपदा से बचने के लिए जिलों में पुलों के मामले में इसी तरह की सावधानी बरती जाए। जैसा कि पहले ही बताया जा चुका है, मोरबी केबल ब्रिज हादसे को लेकर बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी भाजपा के बीच वाकयुद्ध छिड़ गया है।

    तृणमूल नेताओं का आरोप है कि मोरबी में पुल का गिरना गुजरात में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के नतीजे का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। इसके बाद राज्य में मुख्य विपक्षी भाजपा ने सत्तारूढ़ दल को बंगाल में पुल गिरने की पिछली घटनाओं की याद दिला दी। 

    comedy show banner
    comedy show banner