Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अखिलेश के बाद अब सीएम ममता से मिलने 24 मार्च को कोलकाता आ रहे हैं कुमारस्वामी

    By Jagran NewsEdited By: Ashisha Singh Rajput
    Updated: Tue, 21 Mar 2023 04:28 PM (IST)

    अखिलेश यादव की बंगाल के मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद एक बार फिर गैर कांग्रेसी क्षेत्रीय दलों का मोर्चा बनाने की कोशिश ममता ने शुरू की है। माना जा रहा ...और पढ़ें

    Hero Image
    क्षेत्रीय दलों को एकजुट करने की एक बार फिर तृणमूल सुप्रीमो ने शुरू की है कोशिश

    कोलकाता, राज्य ब्यूरो। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी एक बार फिर गैर कांग्रेस व गैर भाजपा दलों को एकजुट करने की कोशिश कर रही हैं। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के बाद भाजपा विरोधी क्षेत्रीय दल का एक और नेता ममता बनर्जी से मिलने के लिए कोलकाता पहुंच रहे हैं। कर्नाटक जनता दल (सेक्युलर) के नेता एचडी कुमारस्वामी अगले शुक्रवार यानी 24 को तृणमूल सुप्रीमो के आवास पर उनसे मिलने आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा

    कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले कुमारस्वामी की ममता से मुलाकात को जानकार अपने-अपने नजरिए से देख रहे हैं। इस बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा होना होना है। यह खबर उसी दिन सामने आई है जब ममता ओडिशा के सीएम व बीजू जनता दल के प्रमुख नवीन पटनायक से मिलने के लिए भुवनेश्वर रवाना हुई हैं।

    कर्नाटक का अप्रैल में होना है चुनाव

    अखिलेश यादव की बंगाल के मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद एक बार फिर गैर कांग्रेसी क्षेत्रीय दलों का मोर्चा बनाने की कोशिश ममता ने शुरू की है। माना जा रहा है कि इसी सिलसिले में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री ममता से मिलने आ रहे हैं। इस साल अप्रैल में कर्नाटक चुनाव होने हैं। कर्नाटक में भाजपा को सत्ता से बेदखल करने के लिए कांग्रेस और जेडी(एस) बेताब हैं।

    2018 के चुनाव में भी भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, लेकिन जदयू (एस) ने कांग्रेस के समर्थन से सरकार बनाई थी। फिर नाटकीय राजनीतिक मोड़ आया और गठबंधन सरकार अल्पमत में आ गई और भाजपा सत्ता में आ आ गई। इसके बाद से कांग्रेस और जद (एस) के बीच दूरियां लगातार बढ़ती गईं। आगामी चुनाव में दोनों पार्टियां अलग-अलग लड़ने जा रही है।