Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kolkata News: बहूबाजार के कई मकानों में दरार पड़ने पर अधीर रंजन चौधरी ने रेल मंत्री को लिखा पत्र

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Fri, 13 May 2022 09:09 AM (IST)

    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व सांसद अधीर रंजन चौधरी ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिख कहा है कि मिट्टी के नीचे टनल बोरिंग मशीन के मूवमेंट के कारण कई घरों में दरारें आयी हैं। किसी भी समय में उनका घर ढह सकता है।

    Hero Image
    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व सांसद अधीर रंजन चौधरी

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बहूबाजार के कई मकानों में दरार पड़ने की घटना को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व सांसद अधीर रंजन चौधरी ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने कहा है कि मिट्टी के नीचे टनल बोरिंग मशीन के मूवमेंट के कारण कई घरों में दरारें आयी हैं। ऐसे में उस इलाके के लोग काफी आतंक में जी रहे हैं कि किसी भी समय में उनका घर ढह सकता है। अधीर ने मांग की कि इन हालातों को देखते हुए मामले पर आवश्यक कदम उठायें और घटना पर आकर स्थिति का आकलन करें ताकि मामले की भयावहता समझी जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोलकाता में महत्वाकांक्षी ईस्ट वेस्ट मेट्रो परियोजना के लिए चल रहे कार्य के बीच बहूबाजार इलाके में फिर कई मकानों में दरारें पड़ने से लोग दहशत में आ गए हैं। बुधवार आधी रात को बहूबाजार के दुर्गा पिटूरी लेन में करीब 10-12 मकानों में दरारें देखी गई, जिसके बाद इनमें रह रहे लोग घरों से निकलकर सड़क पर आ गए। सूचना मिलने के बाद मेट्रो व पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। जिन मकानों में दरारें पड़ी है वहां नीचे से मेट्रो रेल की सुरंग बनाई गई है। पता चला है कि बुधवार को भी वहां नीचे में कुछ काम चल रहा था। इधर, जिन मकानों में दरारें आई है उनमें रहने वाले लोगों को फिलहाल होटल में शिफ्ट किया गया है। वहीं, एहतियात के तौर पर प्रशासन ने इस मकान के आसपास रहने वाले लोगों को भी घर खाली करने के लिए कहा है। इन लोगों के रहने के लिए फिलहाल होटलों में व्यवस्था की जाएगी।

    गौरतलब है कि ढाई साल पहले भी बहूबाजार इलाके में मेट्रो सुरंग की खुदाई के दौरान ऐसी ही स्थिति पैदा हुई थी। यहां के कई मकानों में दरार पड़ने के चलते मेट्रो का काम रोक दिया गया था। बाद में हाई कोर्ट ने भी इस पर रोक लगा दी थी। इसके चलते लंबे समय तक इस मेट्रो परियोजना का काम भी बंद था। हालांकि बाद में फिर हाई कोर्ट की मंजूरी के बाद काम शुरू किया गया था। इधर, कोलकाता मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड (केएमआरसीएल) के प्रवक्ता एके नंदी ने बताया कि प्रभावित लोगों को होटलों में फिलहाल शिफ्ट किया गया है। बताया जा रहा है कि प्रभावित मकानों में से कुछ में गहनों के वर्कशाप भी हैं। इधर, फिर से दरार पड़ने की घटना के बाद अब कहा गया है कि जल्द ही इन मकानों का सर्वेक्षण कराया जाएगा। इसके बाद इन मकानों की मरम्मत आदि के लिए कदम उठाया जाएगा।