बंगाल बाढ़ को लेकर अधीर रंजन चौधरी ने पीएम मोदी और सीएम ममता को लिखा पत्र, कहा- ये दोष मढ़ने का समय नहीं
अधीर रंजन चौधरी ने पीएम मोदी से अपील करते हुए लिखा है कि बाढ़ पीड़ितों को राहत देने के लिए अपने संबंधित आपदा प्रबंधन संसाधनों को अधिकतम तक बढ़ाने की उम्मीद है। उन्होंने प्रधानमंत्री से बंगाल के बाढ़ प्रभावित लोगों के साथ खड़े होने और बाढ़ की स्थिति से लड़ने के लिए राज्य सरकार को हरसंभव मदद करने का अनुरोध किया।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। इस समय बंगाल और सिक्किम एक बड़ी प्राकृतिक आपदा का सामना कर रहे हैं, ऐसे में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व लोकसभा में संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर उनसे किसी को दोष न देने और लोगों की मदद करने की अपील की है।
प्रधानमंत्री को लिखे अपने पत्र में, अधीर ने बंगाल में बाढ़ की स्थिति पर जोर दिया, खासकर पूर्व और पश्चिम बर्द्धमान, पश्चिम मेदिनीपुर, हुगली, हावड़ा, दक्षिण 24 परगना और बीरभूम सहित सात जिलों में, जहां हालात अधिक खराब हैं।
अधीर ने लिखा कि यह समय एक दूसरे पर दोष मढ़ने और आरोप-प्रत्यारो का नहीं, बल्कि बाढ़ के कारणों पर निर्णय लेने का है। आइए हम बाढ़ के मानव निर्मित या ईश्वर निर्मित कारणों पर विवाद को एक तरफ रख दें। अब समय आ गया है कि प्रभावित लोगों को बचाया जाए, अपने मतभेदों को भुलाकर उन्हें भोजन, पीने का पानी और दवाएं दी जाएं। हममें से प्रत्येक को यह याद रखना चाहिए कि खतरे में होने पर मनुष्य हमारी पहली प्राथमिकता है।
उन्होंने पीएम मोदी से अपील करते हुए लिखा है कि बाढ़ पीड़ितों को राहत देने के लिए अपने संबंधित आपदा प्रबंधन संसाधनों को अधिकतम तक बढ़ाने की उम्मीद है। उन्होंने प्रधानमंत्री से बंगाल के बाढ़ प्रभावित लोगों के साथ खड़े होने और बाढ़ की स्थिति से लड़ने के लिए राज्य सरकार को हरसंभव मदद करने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लिखे इसी पत्र में उन्होंने लिखा कि केंद्र और राज्य सरकार से अपेक्षा की जाती है कि वे बाढ़ पीड़ितों को राहत देने के लिए अपने संबंधित आपदा प्रबंधन संसाधनों को अधिकतम तक बढ़ाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।