मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलीं अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता, अभिनेत्री के राजनीति में कदम रखने की अटकलें शुरू
रितुपर्णा को मंत्री सुब्रत मुखर्जी के निधन से रिक्त हुई बालीगंज विधानसभा सीट पर प्रत्याशी बनाया जा सकता है। उस सीट पर मार्च के शुरू में चुनाव होने की संभावना है। गौरतलब है कि बांग्ला फिल्मों के कई नामचीन चेहरे वर्तमान में तृणमूल के सांसद व विधायक हैं।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : बांग्ला फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता ने सोमवार को विधानसभा आकर मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी से मुलाकात की। इसे लेकर अभिनेत्री के राजनीति में कदम रखने की अटकलें शुरू हो गई हैं। रितुपर्णा ने हालांकि इसे सौजन्यमूलक साक्षात्कार करार दिया है। दिवंगत मंत्री साधन पांडे के पार्थिव शरीर को सोमवार को विधानसभा लाया गया था। रितुपणर्र उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंची थीं। साधन पांडे की अभिनेत्री पुत्री श्रेया पांडे रितुपर्णा की मित्र हैं।
अंतिम दर्शन के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री के कक्ष में जाकर उनसे मुलाकात की। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों के बीच करीब 10 मिनट बातचीत हुई। बाहर निकलने पर मीडिया से बातचीत में रितुपर्णा ने कहा-'मैं पहली बार विधानसभा आई हूं। बहुत दिनों बाद ममता दीदी से मुलाकात हुई इसलिए उनके साथ बैठकर थोड़ी बातचीत की। वे मुझे बहुत स्नेह करती हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या वे नगरपालिकाओं के चुनाव में तृणमूल के पक्ष में प्रचार करेंगी, इसके जवाब में रितुपर्णा ने कहा कि इस बारे में कोई बातचीत नहीं हुई है। राजनीति में कदम रखने की बात को भी उन्होंने नकारा।
इस बीच सूत्रों का कहना है कि रितुपर्णा को मंत्री सुब्रत मुखर्जी के निधन से रिक्त हुई बालीगंज विधानसभा सीट पर प्रत्याशी बनाय जा सकता है। उस सीट पर मार्च के शुरू में चुनाव होने की संभावना है। गौरतलब है कि बांग्ला फिल्मों के कई नामचीन चेहरे वर्तमान में तृणमूल के सांसद व विधायक हैं। देव, नुसरत जहां और मिमी चक्रवर्ती पार्टी सांसद हैं जबकि कांचन मल्लिक, जून मालिया, राज चक्रवर्ती और सोहम चक्रवर्ती विधायक हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।