Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंगाल में अभिनेत्री ऋताभरी ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, सीएम ममता बनर्जी से मदद की गुहार

    Updated: Mon, 26 Aug 2024 10:52 PM (IST)

    कोलकाता में आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर से दरिंदगी के बाद एक फिल्म अभिनेत्री के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है। इसका खुलासा इंटरनेट मीडिया पर खुद ही अभिनेत्री ने किया। बांग्ला फिल्म की अभिनेत्री ऋताभरी ने सीएम ममता बनर्जी से मदद की गुहार लगाई है। अभिनेत्री का कहना है कि कई और लड़कियां इसका शिकार हो चुकी हैं।

    Hero Image
    बांग्ला अभिनेत्री ने उत्पीड़न के खिलाफ उठाई आवाज। (सांकेतिक फोटो)

    राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में प्रशिक्षु महिला डॉक्टर से दरिंदगी के खिलाफ जारी विरोध-प्रदर्शन के बीच बांग्ला फिल्म अभिनेत्री ऋताभरी चक्रवर्ती ने टॉलीवुड के कई निर्माता, निर्देशक व अभिनेताओं पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मदद की गुहार लगाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर तेज हुआ एक्शन, नेशनल टास्क फोर्स की कल होगी पहली बैठक

    मेरे साथ यौन उत्पीड़न हुआ

    ऋताभरी ने इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट करके आरोप लगाए हैं। हालांकि, उन्होंने सीधे तौर पर किसी का नाम नहीं लिया है। ऋताभरी ने पोस्ट में लिखा है कि हेमा कमीशन की रिपोर्ट में मलयालम फिल्म उद्योग में यौन उत्पीड़न की बातें सामने आई हैं। बांग्ला फिल्म जगत में भी इस तरह का कदम क्यों नहीं उठाया जा रहा? मेरे साथ भी यौन उत्पीड़न हुआ है।

    मुखौटा हटाना होगा

    ऋताभरी ने लिखा कि टॉलीवुड की कई और अभिनेत्रियां भी इसकी शिकार हो चुकी हैं। टॉलीवुड के कुछ निर्माता, निर्देशक व अभिनेताओं की मानसिकता बेहद विकृत है। उन्हें उनके कुकृत्यों की कोई सजा नहीं मिल रही है। आरजी कर की वारदात के खिलाफ रैली में उन लोगों को मोमबत्ती लेकर चलते देखा गया है, जो महिलाओं को मांसपिंड के अलावा कुछ नहीं समझते। उनका मुखौटा हटाना होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री से इसकी जांच की अपील की।

    यह भी पढ़ें: पॉलीग्राफ टेस्ट में आरोपी संजय रॉय ने बोला झूठ, हत्या से पहले पीड़िता ने भेजा था रिश्तेदारों को संदेश! CBI ने बताया पूरा सच