Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंगाल से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं अभिनेता नेता मिथुन चक्रवर्ती, भाजपा ने प्रत्याशियों की प्राथमिक सूची केंद्रीय नेतृत्व को भेजी

    Updated: Sat, 30 Dec 2023 07:09 PM (IST)

    Lok Sabha Polls 2024 भाजपा की बंगाल इकाई ने आगामी लोकसभा (लोस) चुनाव के लिए प्रत्याशियों की प्राथमिक सूची तैयार कर केंद्रीय नेतृत्व को भेज दी है। पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जाने-माने अभिनेता व भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती को जादवपुर सीट पर प्रत्याशी बनाया जा सकता है। जादवपुर से अभी बांग्ला फिल्म अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती तृणमूल कांग्रेस की सांसद हैं।

    Hero Image
    मिथुन को जादवपुर सीट पर प्रत्याशी बनाया जा सकता है। (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। भाजपा की बंगाल इकाई ने आगामी लोकसभा (लोस) चुनाव के लिए प्रत्याशियों की प्राथमिक सूची तैयार कर केंद्रीय नेतृत्व को भेज दी है। पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जाने-माने अभिनेता व भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती को जादवपुर सीट पर प्रत्याशी बनाया जा सकता है। जादवपुर से अभी बांग्ला फिल्म अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती तृणमूल कांग्रेस की सांसद हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, बंगाल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष को इस बार मेदिनीपुर के बदले तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के विरुद्ध डायमंड हार्बर से प्रत्याशी बनाने पर विचार किया जा रहा है। दिलीप घोष हालांकि अपनी पुरानी सीट से ही लड़ने के इच्छुक हैं। भाजपा का बंगाल नेतृत्व इस बार मेदिनीपुर से अभिनेत्री अंजना बसु को प्रत्याशी बनाने की सोच रहा है।

    इसी तरह हुगली से सांसद लाकेट चटर्जी की सीट भी बदली जा सकती है। लाकेट खुद भी इस बार बांकुड़ा से लडऩा चाहती हैं। 2019 का लोस चुनाव जीते चार सांसदों सुरजीत सिंह अहलुवालिया, खगेन मुर्मु, सुभाष सरकार व जगन्नाथ सरकार का पत्ता कट सकता है। बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार बालुरघाट से ही चुनाव लड़ेंगे।

    कांथी सीट से बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी अथवा उनके भाई सौमेंदु अधिकारी चुनाव लड़ सकते हैं। अभिनेत्री रूपा गांगुली को बारासात सीट पर प्रत्याशी बनाया जा सकता है। उनके चुनाव लडऩे के लिए राजी नहीं होने पर इस सीट पर अध्यापक विमल शंकर नंद को उतारा जा सकता है।