Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kolkata News: कांग्रेस छोड़कर तृणमूल में शामिल हो चुके अभिजीत मुखर्जी ने खड़गे के समर्थन में किया ट्वीट

    By Jagran NewsEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Mon, 17 Oct 2022 08:05 PM (IST)

    दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने सोमवार सुबह कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे के समर्थन में ट्वीट कर अजीबोगरीब स्थिति पैदा कर दी क्योंकि वह पिछले साल कांग्रेस छोड़कर टीएमसी में शामिल हो चुके हैं। (फोटो सौजन्य- फाइल फोटो)

    Hero Image
    कांग्रेस छोड़कर तृणमूल में शामिल हो चुके अभिजीत मुखर्जी ने खड़गे के समर्थन में किया ट्वीट।

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने सोमवार सुबह कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे के समर्थन में ट्वीट कर अजीबोगरीब स्थिति पैदा कर दी, क्योंकि वह पिछले साल कांग्रेस छोड़कर टीएमसी में शामिल हो चुके हैं। कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए आज हुए मतदान में मल्लिकार्जुन खड़गे का मुकाबला शशि थरूर से है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभिजीत मुखर्जी ने खड़गे के समर्थन में किया ट्वीट

    बता दें कि अभिजीत के पिता दिवंगत प्रणब मुखर्जी और दादा भी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे थे। दो बार कांग्रेस के टिकट पर सांसद चुने गए अभिजीत मुखर्जी ने सोमवार सुबह ट्वीट किया कि कांग्रेस पार्टी के सभी मतदाताओं से अपील है कि वे वरिष्ठ नेता खड़गे को अध्यक्ष पद के लिए चुनें, जिन्होंने लोकसभा में पार्टी का नेतृत्व किया था। अभिजीत के इस ट्वीट के बाद ट्विटर पर लोगों ने उन्हें कांग्रेस के मामलों में हस्तक्षेप न करने की सलाह दी, जबकि कई लोगों ने उनकी भविष्य की राजनीतिक योजनाओं का अनुमान लगाना शुरू कर दिया।

    ट्वीट के बाद अभिजीत ने दी सफाई

    इस मामले पर अभिजीत मुखर्जी ने बताया कि उनका कांग्रेस में जाने की योजना नहीं है। उन्होंने कहा, 'मेरी कांग्रेस में शामिल होने की कोई योजना नहीं है। मैं केवल खड़गे के प्रति समर्थन जता रहा था, क्योंकि वह मेरे पुराने नेता रहे हैं और मेरे परिवार के साथ उनके अच्छे संबंध हैं।'

    कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव संपन्न

    बता दें कि कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए आज मतदान हुआ। इसके लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर मैदान में हैं। देश भर के 9,000 से अधिक प्रदेश कांग्रेस कमिटी (PCC) के डेलीगेट ने इस मतदान में हिस्सा लिया। इसके लिए आज सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक AICC मुख्यालय समेत देश भर के पार्टी प्रदेश कार्यालयों में मतदान की व्यवस्था की गई थी। कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के लिए देश भर में 36 पोलिंग बूथ बनाए गए थे।

    ये भी पढ़ें: मतदान खत्म, 19 अक्टूबर को आएगा नतीजा; होगा खड़गे व थरूर की किस्मत का फैसला

    ये भी पढ़ें: कांग्रेस अध्‍यक्ष के चुनाव में धांधली का आरोप, पटना में धरने पर बैठे नेता