West Bengal: 19 लोगों का ग्रुप पिकनिक के लिए पहुंचा था ट्राइबेनी पार्क, लौटते समय पलटी नाव; 5 लोग हुए लापता
पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में एक हादसा हो गया। यहां रूपनारायण नदी में एक नाव पलटने से पांच लोग लापता हो गए हैं। इस घटना की जानकारी पुलिस ने दी। 19 ल ...और पढ़ें

पीटीआई, हावड़ा (पश्चिम बंगाल)। पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में रूपनारायण नदी में एक नाव पलटने से पांच लोग लापता हो गए। इसकी जानकारी पुलिस ने दी।
हावड़ा जिले के बेलगछिया, शिबपुर और बगनान से 19 लोगों का एक समूह पिकनिक के लिए पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दासपुर के ट्राइबेनी पार्क गया था। गुरुवार की रात जब वे घर लौट रहे थे तो बीच नदी में नाव पलट गई।
पुलिस ने बताया कि चीख-पुकार सुनकर अन्य नावें मौके पर पहुंचीं और जितना संभव हो सका उतने लोगों को बचाया गया। लेकिन, पांच लोगों का कोई पता नहीं चल सका। उनकी तलाश जारी है।
हावड़ा की जिलाधिकारी दीपाप्रिया पी ने कहा कि दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद दो आपदा प्रबंधन टीमों और नागरिक सुरक्षा कर्मियों को बचाव कार्य के लिए लाया गया।
पुलिस अधीक्षक स्वाति भंगालिया ने कहा कि बचाव कार्य जारी है।
अधिकारियों ने बताया कि बचाए गए लोगों में से कुछ को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में भेजा गया है।
यह भी पढ़ें- Hindi News Today: लैंड फॉर जॉब केस में राबड़ी, मीसा भारती की आज होगी पेशी, पाकिस्तान में चुनाव के नतीजे आना शुरू

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।