Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    West Bengal: 19 लोगों का ग्रुप पिकनिक के लिए पहुंचा था ट्राइबेनी पार्क, लौटते समय पलटी नाव; 5 लोग हुए लापता

    Updated: Fri, 09 Feb 2024 10:01 AM (IST)

    पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में एक हादसा हो गया। यहां रूपनारायण नदी में एक नाव पलटने से पांच लोग लापता हो गए हैं। इस घटना की जानकारी पुलिस ने दी। 19 ल ...और पढ़ें

    Hero Image
    West Bengal: 19 लोगों का ग्रुप पिकनिक के लिए पहुंचा था ट्राइबेनी पार्क

    पीटीआई, हावड़ा (पश्चिम बंगाल)। पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में रूपनारायण नदी में एक नाव पलटने से पांच लोग लापता हो गए। इसकी जानकारी पुलिस ने दी।

    हावड़ा जिले के बेलगछिया, शिबपुर और बगनान से 19 लोगों का एक समूह पिकनिक के लिए पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दासपुर के ट्राइबेनी पार्क गया था। गुरुवार की रात जब वे घर लौट रहे थे तो बीच नदी में नाव पलट गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने बताया कि चीख-पुकार सुनकर अन्य नावें मौके पर पहुंचीं और जितना संभव हो सका उतने लोगों को बचाया गया। लेकिन, पांच लोगों का कोई पता नहीं चल सका। उनकी तलाश जारी है।

    हावड़ा की जिलाधिकारी दीपाप्रिया पी ने कहा कि दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद दो आपदा प्रबंधन टीमों और नागरिक सुरक्षा कर्मियों को बचाव कार्य के लिए लाया गया।

    पुलिस अधीक्षक स्वाति भंगालिया ने कहा कि बचाव कार्य जारी है।

    अधिकारियों ने बताया कि बचाए गए लोगों में से कुछ को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में भेजा गया है।

    यह भी पढ़ें-  Valentines Day: पुरानी ब्रिटिश जेल में अब कपल्स कर सकते हैं एन्जॉय, 17000 रुपये में उठा सकते हैं खास मेन कोर्स का लुफ्त

    यह भी पढ़ें- Hindi News Today: लैंड फॉर जॉब केस में राबड़ी, मीसा भारती की आज होगी पेशी, पाकिस्तान में चुनाव के नतीजे आना शुरू