Kolkata News : सरकारी कॉलेज की मेधा तालिका में 4-4 पोर्न स्टार! शिक्षा विभाग ने तलब की रिपोर्ट
Kolkata News आशुतोष कॉलेज और बजबज कॉलेज की तरह बारासात सरकारी कॉलेज की अंग्रेजी की मेधा सूची में सनी लियोनी के साथ तीन अन्य पोर्न स्टार का नाम सामने आया है।
राज्य ब्यूरो, कोलकाता : आशुतोष कॉलेज और बजबज कॉलेज की मेधा सूची में एक समय पोर्न स्टार रही बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी का नाम आने से मची हलचल अभी थमी भी नहीं कि बारासात सरकारी कॉलेज की अंग्रेजी की मेधा सूची में सनी लियोनी के साथ तीन अन्य पोर्न स्टार का नाम सामने आया है। शिक्षा विभाग इससे काफी क्षुब्ध है और सभी कालेजों से इसपर रिपोर्ट तलब करेगा कि इतनी बड़ी गलती आखिर कैसे हो गई।
सूची में डैनी डेनियल, मिया खलीफा और जॉनी सिंस के नाम शीर्ष पर
बारासात कॉलेज की मेधा सूची में सनी लियोनी के साथ डैनी डेनियल, मिया खलीफा और जॉनी सिंस के नाम शीर्ष पर हैं। जो बात सभी तीनों कॉलेजों में समान देखने को मिल रही है, वह यह कि सभी कॉलेजों में स्नातक स्तर की अंग्रेजी की मेधा सूची में सनी लियोनी का नाम दिखाई दे रहा है। दक्षिण 24 परगना जिले के बजबज कॉलेज में सनी लियोनी का नाम 151वें स्थान पर था।
किसी ने साजिश कर नकली पोस्ट किया : प्रिंसिपल, बारासात कॉलेज
बारासात कॉलेज के प्रिंसिपल का कहना है कि किसी ने साजिश कर नकली पोस्ट किया है। इस संबंध में सनी लियोनी ने ट्वीट कर मजाकिया लहजे में भी कहा था कि अगले सेमेस्टर में आपसे कॉलेज में मिलेंगे। उम्मीद करती हूं कि आप सभी मेरी कक्षा में पढ़ेंगे। गौरतलब है कि आशुतोष कॉलेज के प्रिंसिपल ने कोलकाता पुलिस मुख्यालय लालबाजार के साइबर सेल में ई-मेल के माध्यम से शिकायत दर्ज करवाई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।