थीम आधारित काली पूजा पंडालों का उद्घाटन
पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर तथा झाड़ग्राम जिले में रविवार को मनाये जाने वाले का
जेएनएन, खड़गपुर : पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर तथा झाड़ग्राम जिले में रविवार को मनाये जाने वाले काली पूजा महोत्सव को लेकर पंडालों का उद्घाटन का दौर भी शुरू हो गया है। दुर्गापूजा के समान ही काली पूजा महोत्सव में भी पूजा आयोजकों की ओर से बनाए गए थीम आधारित पंडाल दर्शनार्थियों के बीच आकर्षण का केंद्र बन गए हैं।
पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर के झपाटापुर चौक में 27यूथ सेंटर की ओर से गौतम बुद्ध के शांति संदेश की थीम पर काफी आकर्षक पंडाल बनाया गया है। पंडाल में मां काली की मनोहारी प्रतिमा भी प्रतिष्ठित की गई है। शनिवार की शाम को यहां पंडाल का उद्घाटन किया गया। जिसमें काफी तादाद में लोग पहुंचे। इसके अलावा पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत सूताहाटा में स्थित संस्था अभियान संघ की ओर से प्लास्टिक मुक्त भारत की थीम पर आकर्षक पंडाल बनाया गया है। इस दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ पंडाल का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह में हल्दिया नपाध्यक्ष श्यामल कुमार आदक समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे, वहीं न्यू तरुण डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन की ओर से जुरासिक पार्क की थीम पर भव्य पंडाल बनाया गया। विशेषकर बच्चों में यह पंडाल आकर्षण का केंद्र बन गया है। यूथ कल्चरल ऑर्गनाइजेशन की ओर से खजुराहो मंदिर की थीम पर बनाए गए भव्य पंडाल को देखने के लिए शनिवार से ही दर्शनार्थी उमड़ने लगे हैं। इधर काली पूजा को लेकर तीनों जिले में स्थित मां काली की सभी छोटे-बड़े मंदिरों में भी आकर्षक साज-सज्जा की गई है। रविवार की रात मां काली की होने वाली विशेष पूजा-अर्चना में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के उमड़ने की संभावना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।