Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़क हादसा : दीघा जा रहे घूमने, पलट गई कार, तीन लोगों की दर्दनाक मौत

    By Jagran NewsEdited By: Uttamnath Pathak
    Updated: Tue, 25 Oct 2022 03:02 PM (IST)

    समुद्र तट के लिए मशहूर बंगाल के दीघा जाते समय रास्ते में कार पलट जाने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया। घटना पूर्वी मेदिनीपुर जिला अंतर्गत रामनगर की है। यह हादसा नंदकुमार-116बी राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ जिसमें तीन की मौत हो गई।

    Hero Image
    सड़क दुर्घटना की प्रतीकात्मक तस्वीर : साभार इंटरनेट मीडिया

    खड़गपुर, जासं। समुद्र तट के लिए मशहूर बंगाल के दीघा जाते समय रास्ते में कार पलट जाने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना पूर्वी मेदिनीपुर जिला अंतर्गत रामनगर की है। यह हादसा नंदकुमार-116बी राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ, जिसमें तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल कार चालक को किसी तरह बचा कर कांथी उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद से कांथी में कालीपूजा की शाम से शोक की लहर दौड़ गई है। मृतकों में कांथी थाने के मजना इलाके की कंचन साहू (40), गौतम दास (24) और सौरेन प्रधान (34) शामिल हैं। इस दुर्घटना में रंजन देबनाथ गंभीर रूप से घायल है। उनका कांथी अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतक व घायल के स्वजन कांथी अस्पताल पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार हो गई थी अनियंत्रित

    बताया जाता है कि कालीपूजा की शाम सोमवार को चार लोग निजी कार से कांथी के मजना से समुद्र तट घूमने के लिए दीघा जा रहे थे। इसी क्रम में कार रामनगर के बालीसाई के पास नियंत्रण खो बैठी और सीधे सड़क किनारे खड्ड में जा गिरी। इसमें चालक समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर रामनगर थाना पुलिस व स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में चारों लोगों को कांथी उप जिला अस्पताल भेजा। अस्पताल में डाक्टरों ने तीन को देखते ही मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर स्थिति में कार चालक का कांथी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

    शुरू में माना जा रहा था कि इस तरह की घटना तेज रफ्तार होने के कारण हुई है। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है। कांथी थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही तीन लोगों की मौत हो गई थी। शवों को पोस्टमार्टम कर मंगलवार को परिवार को सौंप दिया जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner