बालेश्वर में ब्राउन शुगर माफिया शेख राजा के घर छापेमारी
अंतरराष्ट्रीय ब्राउन शुगर माफिया शेख राजा के नगर के अरण बाजार स्थित आवास पर रविवार को एसटीएफ की टीम ने छापेमारी की।
जासं, बालेश्वर : अंतरराष्ट्रीय ब्राउन शुगर माफिया शेख राजा के नगर के अरण बाजार स्थित आवास पर रविवार को एसटीएफ की टीम ने छापेमारी की। एसटीएफ के अतिरिक्त अधीक्षक के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई के दौरान पुलिस के हाथ कई अहम दस्तावेज हाथ लगने की खबर है। हालांकि एसटीएफ की ओर से जांच जारी रहने के कारण सबकुछ स्पष्ट नहीं किया गया है। एक दिन पहले शनिवार को ब्राउन शुगर माफिया शेख राजा से संबंध के आरोप में सहदेवखुंटा पुलिस चौकी के हवलदार रंजन साहू को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज चुकी है। शेख राजा का भारत के अलावा नेपाल, बांग्लादेश के साथ देश के विभिन्न शहरों से तार जुड़े होने की बात सामने आयी है।
उल्लेखनीय है कि बीते 16 सितंबर को क्राइमब्रांच एसटीएफ ने ब्राउन शुगर माफिया शेख राजा को भुवनेश्वर से गिरफ्तार किया था। इसके बाद अरण बाजार में मौजूद शेख राजा की भाभी के घर शनिवार को जबकि आज उसके आवास पर एसटीएफ की टीम ने छापेमारी की। यहां से कई दस्तावेज पुलिस के हाथ लगे हैं लेकिन उक्त स्थान पर सीसीटीवी लगा होने के कारण शेख राजा की भाभी तंवर बीबी एसटीएफ के पहुंचने से पहले ही फरार होने में कामयाब हो गई।
एसपी वी युगल किशोर ने बताया कि ब्राउन शुगर कारोबारियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा तथा इनके साथ जिनके भी संबंध निकलेंगे उसे भी नहीं छोड़ा जाएगा। विगत कई वर्षों से ब्राउन शुगर का कारोबार बालेश्वर के अरण बाजार में होता आया है। इसकी उच्च स्तरीय जांच कराई जाए तो एक हवलदार ही नहीं, पुलिस के अनेक पदाधिकारियों को जेल जाना पड़ सकता है। शहर में चर्चा है कि बिना पुलिस के सहयोग के ब्राउन शुगर का यह काला कारोबार चलना मुश्किल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।