शिक्षा के बगैर नहीं मिटेगा अंधेरा : मीणा
पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर स्थित जिला परिषद भवन में शुक्रवार
संवाद सूत्र, मेदिनीपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर स्थित जिला परिषद भवन में शुक्रवार को बंगीय साक्षरता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए जिलाधिकारी जगदीश मीणा ने कहा कि स्वस्थ समाज के लिए शिक्षा जरूरी है। इसके बगैर मानव जीवन का अंधेरा नहीं मिट सकता। जिला परिषद विभागाध्यक्ष अमूल्य माईती समेत तमाम गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में आयोजित समारोह में बोलते हुए मीणा ने कहा कि मिड-डे-मील से लेकर कन्याश्री व युवाश्री योजना तक शिक्षा के प्रकाश से समाज को आलोकित करने के लिए ही है। लोगों को इसका लाभ उठाना चाहिए, लेकिन यह बात भी गौर करने लायक है कि केवल बंद कमरों में संगोष्ठी करने से शिक्षा का प्रचार-प्रसार नहीं हो सकता। इसके लिए हमें लोगों के बीच जाना होगा। शिक्षा से वंचित तबके की परेशानियों को समझना होगा। तभी हम अपने उद्देश्यों में सफल हो सकेंगे। सम्मिलित प्रयास ही हमें संपूर्ण समाज को शिक्षा से आलोकित करने में मददगार साबित हो सकता है। बंगीय साक्षरता दिवस पर शुक्रवार को ही केशपुर में रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में पंचायत समिति अध्यक्ष शुभ्रा सेनगुप्ता व संजय पान समेत बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। दूसरी ओर मेदिनीपुर सदर प्रखंड कार्यालय के समक्ष बंगीय साक्षरता प्रसार समिति की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया। समिति के नेता प्रभाष भट्टाचार्या ने कहा कि बंद पड़े ईश्वर चंद्र जनचेतना केंद्र को दोबारा चालू करना होगा। साक्षरता मिशन में शामिल प्रेरकों को सम्मानपूर्वक भत्ता देना होगा। पश्चिम बंगाल में भी साक्षर भारत कर्मसूची चालू करनी होगी। मांगों के बाबत बीडीओ को ज्ञापन सौंपा गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।