मेमू बन कर चलेगी खड़गपुर-क्योंझर पैसेंजर
दक्षिण पूर्व रेलवे प्रशासन ने 58009 व 58010 खड़गपुर-जाजपुर क्योंझर रोड पैसें
जासं, खड़गपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे प्रशासन ने 58009 व 58010 खड़गपुर-जाजपुर क्योंझर रोड पैसेंजर ट्रेन को नए नंबर के साथ मेमू रैक में चलाने का निश्चय किया है। यह बदलाव आगामी बुधवार 28 अगस्त से लागू होगी। अब तक यह ट्रेन साधारण रैक के साथ पैसेंजर के तौर पर खड़गपुर से जाजपुर-क्योंझर रोड के बीच आवागमन करती थी, लेकिन नए नियम के तहत बुधवार से इसका नंबर बदल कर 68019 तथा 68010 हो जाएगा और यह मेमू रैक के बीच उक्त स्टेशनों के बीच आवागमन करेगी। महकमे का दावा है कि इससे यात्रियों को काफी सहूलियत होगी, क्योंकि मेमू रैक काफी आधुनिक और सुविधाजनक मानी जाती है। रोज 16.50 बजे खड़गपुर से छूट कर यह ट्रेन रात 22.15 बजे जाजपुर-क्योंझर रोड पहुंचेगी। साधारण पैसेंजर ट्रेन के बतौर यह खड़गपुर से हिजली और बखराबाद होते हुए गंतव्य को जाएगी। बीच के सभी स्टेशनों पर इसका ठहराव होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।