Move to Jagran APP

Khadagpur: मेंटेनेंस के चलते फिर रद्द हुईं ट्रेन, खड़गपुर-भद्रक संभाग पर रेलयात्रा प्रभावित, चेक करें लिस्ट

विभिन्न रेल खंडों में मरम्मत व मेंटेनेंस वर्ग के चलते ट्रेनों का रद्द रहना जारी है I इससे यात्रियों को भीषण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है I इसी कड़ी में अब खड़गपुर भद्रक संभाग में भी कई रेलगाड़ियां रद्द कर दी गई हैं। इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है I वहीं डानकुनी में ब्लॉक के चलते पूर्व रेलवे की कुछ ट्रेनों को भी डाइवर्ट किया गया है।

By Jagran NewsEdited By: Yashodhan SharmaPublished: Sat, 24 Jun 2023 06:04 AM (IST)Updated: Sat, 24 Jun 2023 06:04 AM (IST)
मेंटेनेंस के चलते फिर रद्द हुईं ट्रेन, खड़गपुर भद्रक संभाग पर रेल यात्रा प्रभावित, चेक करें लिस्ट

जागरण संवाददाता, खड़गपुर: विभिन्न रेल खंडों में मरम्मत व मेंटेनेंस वर्ग के चलते ट्रेनों का रद्द रहना जारी है I इससे यात्रियों को भीषण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है I

loksabha election banner

इसी कड़ी में अब खड़गपुर भद्रक संभाग में भी कई रेलगाड़ियां रद्द कर दी गई हैं। इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है I

24 जून 2023 को रद्द की गई ट्रेनों की सूची

  1. 18021 खड़गपुर-खुर्दा रोड एक्सप्रेस
  2. 08031 बालासोर-भद्रक मेमू स्पेशल
  3. 18045 शालीमार-हैदराबाद ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस 
  4. 20889 हावड़ा-तिरुपति एक्सप्रेस 
  5. 12277 हावड़ा-पुरी शताब्दी एक्सप्रेस  
  6. 22877 हावड़ा-एर्नाकुलम एक्सप्रेस  
  7. 18037 खड़गपुर-जाजपुर क्योंझर रोड एक्सप्रेस 
  8. 18043 हावड़ा-भद्रक एक्सप्रेस  
  9. 18044 भद्रक-हावड़ा एक्सप्रेस 
  10. 18038 जाजपुर क्योंझर रोड-खड़गपुर एक्सप्रेस 
  11. 12278 पुरी-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस 
  12. 08032 भद्रक-बालासोर स्पेशल 
  13. 08439 पुरी-पटना स्पेशल 
  14. 18022 खुर्दारोड-खड़गपुर स्पेशल 
  15. 22803 शालीमार-शम्बलपुर एक्सप्रेस 
  16. 08011 भंजपुर-पुरी स्पेशल 
  17. 02838 पुरी-संतरागाछी स्पेशल 
  18. 18046 हैदराबाद-शालीमार ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस 
  19. 22852 मैंगलोर - संतरागाछी एक्सप्रेस 
  20. 08007 शालीमार-भंजपुर स्पेशल 
  21. 08008 भंजपुर-शालीमार स्पेशल 

वहीं डानकुनी में ब्लॉक के चलते पूर्व रेलवे की कुछ ट्रेनों को भी खड़गपुर के रास्ते डाइवर्ट किया गया है, जिसका विवरण इस प्रकार है I

ट्रेनों का डायवर्जन

  1. 13010 योग नगरी ऋषिकेश-हावड़ा: दून एक्सप्रेस। (डायवर्टेड वाया लखनऊ-प्रतापगढ़-वाराणसी ) 23/06/टी23 से 27/06/टी23
  2. 13151 कोलकाता-जम्मू तवी एक्सप्रेस (वाराणसी-प्रतापगढ़-लखनऊ के रास्ते परिवर्तित)23/06/2023 से 27/06/2023
  3. 18477 पुरी-योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस, (यात्रा 24.06.2023 को शुरू होने वाली, झारसुगुड़ा रोड के माध्यम से परिवर्तित मार्ग पर चलेगी)।
  4. 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी एक्सप्रेस, (यात्रा 24.06.2023 को शुरू होने वाली, झारसुगुड़ा रोड के माध्यम से परिवर्तित मार्ग पर चलेगी)।
  5. 12510 गुवाहाटी - सर एम.विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु त्रि-साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस, (2 से 4 जुलाई, 2023 तक गुवाहाटी से शुरू होने वाली, डानकुनी, हावड़ा और खड़गपुर स्टेशनों के माध्यम से चलने के लिए डायवर्ट की जाएगी)।
  6. 12510 गुवाहाटी-एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस (JCO 19.06.2023, 20.06.2023, 02.07.2023 और 03.07.2023 को डानकुनी-हावड़ा-खड़गपुर के रास्ते डायवर्ट किया गया)।
  7. 12508 सिलचर-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस। (जेसीओ 22.06.2023 और 29.06.2023 को डानकुनी-हावड़ा-खड़गपुर के रास्ते डायवर्ट किया गया)।
  8. 12514 गुवाहाटी-सिकंदराबाद एक्सप्रेस। (जेसीओ 22.06.2023 और 29.06.2023 को डानकुनी-हावड़ा-खड़गपुर के रास्ते डायवर्ट किया गया)।
  9. 22502 न्यू तिनसुकिया-एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस। (जेसीओ 30.06.2023 को डानकुनी-हावड़ा-खड़गपुर के रास्ते डायवर्ट किया गया)।

ट्रेनों का पुनर्निर्धारण

1. 13152 जम्मू तवी-हावड़ा 03.07.23 जम्मू तवी से 150 मिनट।

2. 12332 जम्मू तवी-हावड़ा 03.07.23 जम्मू तवी से 150 मिनट।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.