अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सम्मेलन में सम्मानित हुए हाजी इश्तियाक
पूर्व मेदिनीपुर जनपद के एगरा निवासी विशिष्ट समाजवेसी सह मानवाधिकार
संवाद सहयोगी, खड़गपुर : पूर्व मेदिनीपुर जनपद के एगरा निवासी विशिष्ट समाजवेसी सह मानवाधिकार कार्यकर्ता व सहायता सोशल सर्विस फाउंडेशन के चेयरमैन हाजी शेख इश्तियाक हुसैन को उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए बांग्लादेश में आयोजित हुए अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सम्मेलन के दौरान सम्मानित किया गया है। सम्मेलन में सम्मान पत्र व स्मृति चिह्न प्राप्त कर लौटे हाजी शेख इश्तियाक हुसैन ने बताया कि बांग्लादेश के चटगांव स्थित वर्ल्ड ट्रेड सेंटर सभागार में सार्क ह्यूमन राइट्स फाउंडेशन के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सम्मेलन-2018 का आयोजन किया गया था। आयोजक संस्था की ओर से उन्हें बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। इस मौके पर मानवाधिकार की रक्षा के क्षेत्र में किये गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। एगरा में सहायता सोशल सर्विस फाउंडेशन नामक एनजीओ के मार्फत लोगों की मदद के लिए हर तैयार रहने वाले हाजी शेख इश्तियाक को इससे पहले भी स्थानीय कई संस्थाओं की ओर से सम्मानित किया जा चुका है। ग्रामांचल में महिलाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने, बाल अधिकारों की रक्षा, के साथ आम लोगों को कानूनी सहायता उपलब्ध कराने की दिशा में सक्रिय योगदान देने वाले हाजी शेख इश्तियाक हुसैन अपने क्षेत्र में ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण में भी उल्लेखनीय योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि अपने प्रयासों को वह आगे भी यथावत जारी रखेंगे, जिससे अधिक से अधिक लोगों तक उनकी आवाज पहुंच सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।