Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    West Bengal: एमएमसीएच के ऑपरेशन थियेटर में जटिल सर्जरी के बीच लगी आग, टला बड़ा हादसा

    By Mantosh MandalEdited By: Yashodhan Sharma
    Updated: Sat, 13 May 2023 11:08 PM (IST)

    West Bengal पश्चिम मेदिनीपुर जिले के मेदिनीपुर शहर स्थित मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में शनिवार को अचानक आग लग जाने से अफरातफरी मच गई। हालांकि कर्तव्यरत विभागीय कर्मी की तत्परता से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।

    Hero Image
    एमएमसीएच के ऑपरेशन थियेटर में जटिल सर्जरी के बीच लगी आग

    संवाद सूत्र, खड़गपुर। पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले के मेदिनीपुर शहर स्थित मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में शनिवार को अचानक आग लग जाने से अफरातफरी मच गई। हालांकि, कर्तव्यरत विभागीय कर्मी की तत्परता से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे लगी आग?

    घटनाक्रम के मुताबिक शनिवार की संध्या करीब पांच बजे एमएमसीएच के ऑपरेशन थियेटर में एक जटिल सर्जरी हो रही थी। इसी दौरान ओटी के सामने लगे एक बिजली के बोर्ड से अचानक चिंगारियां निकलने लगीं।

    आगजनी की घटना को देख मौके पर कर्तव्यरत विभागीय कर्मी ने तत्काल आग बुझाने का उपक्रम शुरू कर दिया। इस बीच घटना की खबर फैलते ही दमकल विभाग को भी सूचित किया गया।

    आग पर पाया तुरंत काबू

    मामले की गंभीरता को समझते हुए सूचना मिलने के कुछ देर बाद ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। अस्पताल सुप्रीटेंडेंट ने जयंत राउत ने कहा कि विभागीय कर्मी की तत्परता से आग पर तुरंत काबू पा लिया गया।

    ऑपरेशन में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं होने पाई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम स्थिति को सामान्य कर दिया। सूचना पर लोक निर्माण विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची थी।

    comedy show banner
    comedy show banner