माओवादियों का दमन विरोधी सप्ताह आज से शुरू
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) की ओर से मंगलवार से सात दिवस

जागरण संवाददाता, खड़गपुर : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) की ओर से मंगलवार से सात दिवसीय दमन विरोधी सप्ताह का पालन किया जाएगा। माओवादियों के इस दमन विरोधी सप्ताह को देखते हुए रेलवे स्टेशन व ट्रेनों में सुरक्षा चाक चौबंद करने के लिए सोमवार को रेलवे सुरक्षा बल की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।खड़गपुर के साउथ साइड स्थित खड़गपुर मंडल रेलवे सुरक्षा बल के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त के कार्यालय में हुई इस बैठक में सीनियर एससी अशोक कुमार राय सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के दौरान जंगल महल में स्थित विभिन्न रेलवे स्टेशन व ट्रेनों में सुरक्षा चाकचौबंद करने का निर्देश जारी किया गया। जंगल महल अंतर्गत झाड़ग्राम, खेमाशुली, शालबनी, गिधनी, जामबनी आदि स्टेशनों में अतिरिक्त संख्या में आरपीएफ के सशस्त्र जवानों की ड्यूटी लगाने के साथ ही रेल ट्रैक व ट्रेनों में भी सुरक्षा व्यवस्था को और भी मजबूत करने पर बल दिया गया। अशोक कुमार राय ने कहा कि माओवादियों द्वारा 26 जून से एक सप्ताह तक दमन विरोधी सप्ताह मनाए जाने की सूचना मिली है।इस दौरान माओवादी अप्रिय घटनाओं को भी अंजाम दे सकते हैं। इसे देखते हुए रेलवे स्टेशन व ट्रेनों में सुरक्षा चाकचौबंद करने के लिए आरपीएफ की एक बैठक का आयोजन किया गया। वहीं झाड़ग्राम पुलिस अधीक्षक अमित कुमार राठौड़ ने कहा कि जंगल महल क्षेत्र के अलावा सीमावर्ती जगहों पर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। इधर पश्चिम मेदिनीपुर जिला पुलिस अधीक्षक आलोक राजोरिया ने कहा कि जिले में अशांति फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।