Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिषादल में 12 बस चालकों के खिलाफ मामला दर्ज

    मुर्शिदाबाद के दौलताबाद में हाल ही में हुई बस हादसे में 44 लोगों की मृत्यु की घटन

    By JagranEdited By: Updated: Thu, 01 Feb 2018 07:30 PM (IST)
    महिषादल में 12 बस चालकों के खिलाफ मामला दर्ज

    हल्दिया : मुर्शिदाबाद के दौलताबाद में हाल ही में हुई बस हादसे में 44 लोगों की मृत्यु की घटना से सबक लेते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से यातायात सुरक्षा को ले एहतियात बरतने का काम शुरू कर दिया गया है। इस क्रम में पूर्व मेदिनीपुर जिले के महिषादल में गुरुवार को यात्री बसों की जांच पड़ताल के दौरान पुलिस की ओर से 12 बस चालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। नियमों का उल्लंघन कर बस चलाने के आरोप में पुलिस की ओर से यह मामला दर्ज किया गया है। गुरुवार को पुलिस प्रशासन की ओर से महिषादल इलाके में हल्दिया-कोलाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर यात्री बसों को लेकर जबर्दस्त जांच-पड़ताल अभियान चलाया गया। महिषादल के सर्किल इंस्पेक्टर शुभंकर दे ने कहा कि बस परिचालन में नियमों का उल्लंघन करने पर 12 बस चालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बसों की छत पर यात्रियों की सवारी रोकने, बसों में यात्रियों की ओवरलो¨डग बंद करने आदि मुद्दों को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से जांच पड़ताल शुरू किया गया है। अभियान लगातार जारी रखा जाएगा। ताकि यातायात को सुरक्षित बनाया जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें