Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Siliguri News: चलती ट्रेन में चली गोली, यात्री की मौत; जांच में जुटी पुलिस

    मृत व्यक्ति के भारतीय सेना या पुलिस में होने की बात कही जा रही है। बरामद हथियार के लाइसेंसी होने की उम्मीद है। पुलिस सूत्रों की मानें तो किसी विवाद को लेकर ट्रेन के भीतर ही किसी और को गोली मारने के लिए पिस्तौल तानी गई थी।

    By Jagran NewsEdited By: Narender SanwariyaUpdated: Tue, 11 Apr 2023 02:19 AM (IST)
    Hero Image
    Siliguri News: चलती ट्रेन में चली गोली, यात्री की मौत; जांच में जुटी पुलिस

    सिलीगुड़ी, जागरण संवाददाता। नार्थ-ईस्ट एक्सप्रेस में गोली चलने से एक यात्री की मौत हो गई। चलती ट्रेन में तीन गोलियां चलने से अफरा-तफरी मच गई। जीआरपी और आरपीएफ ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पूछताछ के लिए दो यात्री को हिरासत में लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के मुताबिक न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर पहुंचने के पहले ही ट्रेन के जनरल बोगी में तीन राउंड गोली चलने से यात्री सहम गए। गुवाहाटी से दिल्ली के आंनद विहार स्टेशन जाने वाली नार्थ-ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन के सोमवार को प्लेटफार्म पर पहुंचते ही जीआरपी और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और उस बोगी में सवार यात्रियों को बाहर निकाला। फिर शव को बरामद किया।

    मृत व्यक्ति के भारतीय सेना या पुलिस में होने की बात कही जा रही है। बरामद हथियार के लाइसेंसी होने की उम्मीद है। पुलिस सूत्रों की मानें तो किसी विवाद को लेकर ट्रेन के भीतर ही किसी और को गोली मारने के लिए पिस्तौल तानी गई थी, मगर बचने-बचाने के क्रम में यात्री को गोलियां लग गईं। एक गोली पेट और दूसरी जांघ में लगी है। घटना की जानकारी मिलने पर सेना की टीम भी मौके पर पहुंची।

    नार्थ-ईस्ट ट्रेन के जनरल कोच में गोली चली है। एक व्यक्ति की मौत हुई है। उसकी शिनाख्त अभी नहीं हुई है। मौके से हथियार भी बरामद हुआ है। घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

    (एस मुरुगन, अधीक्षक, जीआरपी सिलीगुड़ी)