Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाय खरीद-बिक्री के जटेश्वर हाट में भरा पानी

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 19 Jun 2022 07:15 PM (IST)

    संवाद सूत्र वीरपाड़ा डुवार्स में लगातार हो रही बारिश के चलते डुवार्स के प्राचीन गाय बिक्री के ...और पढ़ें

    Hero Image
    गाय खरीद-बिक्री के जटेश्वर हाट में भरा पानी

    संवाद सूत्र, वीरपाड़ा: डुवार्स में लगातार हो रही बारिश के चलते डुवार्स के प्राचीन गाय बिक्री के लिए लगने वाले जटेश्वर हाट में पानी भर गया है। प्रत्येक शनिवार को जटेश्वर हाट में गायों की खरीद-बिक्री की जाती है। लेकिन पानी भर जाने के कारण लोगों को उस पानी में खड़े होकर ही गाय की खरीद-बिक्री करनी पड़ रही है। जटेश्वर दो नंबर ग्राम पंचायत के अंतर्गत जटेश्वर बाजार लगता है। लोगों की माने तो यहां 60 वर्षो से भी अधिक समय से गायों की खरीदी-बिक्री होती रही है। फालाकाटा ब्लॉक के जटेश्वर, बेंगकादी, सरुगांव, मुजनाई, चापागुड़ी, दलगांव बस्ती, मदारीहाट ब्लॉक के नौ माइल, आठ माइल, मदारीहाट, वीरपाड़ा, तासटी समेत विभिन्न इलाकों के लोग यहां गाय बेचने और खरीदने आते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालाकि, स्थानीय ग्राम पंचायत, जिला परिषद, पंचायत समिति की लापरवाही के कारण बदहाली के हालत में बाजार चल रही है। अब हाट में पानी घुस जाने से पानी में खड़े होकर गाय की खरीद-बिक्री करनी पड़ रही है। एक पशु विक्रेता निमाई दास ने कहा कि वे मवेशियों की बिक्री के लिए नियमित किराया देते हैं। लेकिन यहा कोई सेवा नहीं है।लीला रॉय घुटने के पानी में खड़ी गायों को खरीदने आई थीं। उन्होंने कहा कि पानी में खड़े होकर गायों का परीक्षण करना असंभव है।

    इस पूरे विषय को लेकर जटेश्वर दो नंबर ग्राम पंचायत से कुछ नहीं बोला गया, लेकिन बाद में सूत्रों से बताया गया कि समस्या को लेकर जरूरी कदम उठाए जाएंगे। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों की बारिश में डुवार्स के विभिन्न में पानी भर गया है।