Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कालचीनी में आठ सिलिंडर फटने से दहशत, लगी भयंकर आग, 10 घर तबाह

    By Edited By:
    Updated: Sun, 25 Sep 2022 12:38 PM (IST)

    कालचीनी के मोदी लाइन इलाके में शनिवार शाम लगी भीषण आग से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार लोगों ने सबसे पहले एक लकड़ी के मकान से आग की लपटें निकलते देखा। आग भयानक होने के कारण कई जगहों से दमकल मंगाए गए।

    Hero Image
    दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू, जागरण फोटो।

    जयगांव (अलीपुरद्वार), संवाद सूत्र।  कालचीनी के मोदी लाइन इलाके में शनिवार शाम लगी भीषण आग से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार लोगों ने सबसे पहले एक लकड़ी के मकान से आग की लपटें निकलते देखा। आग ने तेजी से भयानक रूप धारण कर लिया। फिर देखते ही देखते एक के बाद एक कई घरों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। इधर, घटना की सूचना मिलते ही कालचीनी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। कुछ देर बाद हेमिल्टनगंज दो दमकल मौके पर पहुंचकर आग को काबू करने में जुट गई। आग भयानक होने के कारण जयगांव, अलीपुरद्वार , हासीमारा एयर फोर्स से भी दमकल बुलाई गई। करीब 2 घटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थानीय राजेश अग्रवाल , पिंटू जायसवाल ने कहा इस अग्निकाड में मोदी लाइन इलाके में रहने वाले राम सॉकत दास , राम चन्द्र दास , दीप लाल चौधरी समेत कइयों का घर पूरी तरह से तबाह हो गया है। लगभग 10 घर आग की चपेट में आया है। वहीं अग्निकाड की जानकारी मिलते ही कालचीनी के विधायक विशाल लामा, जिला परिषद के सदस्य मोहन शर्मा समेत अन्य मौके पर पहुंचे। मोहन शर्मा ने कहा कि इस जगह आज छह दमकल के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका है। अग्निकाड में करीब 10 परिवार पूरी तरह से तबाह हो गए हैंं। 

    स्थानीय लोगों ने कहा कि आग लगने के बाद मोदी लाइन में सीधे रेल लाइन पार कर दमकल नहीं घुस पाए थे।जिस वजह से और अधिक समस्या हुई। इस जगह आग के बीच एक के बाद एक कुल आठ सिलिंडर ब्लास्ट होने से लोगों में भय का माहौल उत्पन्न हो गया था। दमकल विभाग के अधिकारियों ने कहा कि फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। इसमें कोई भी हताहत नहीं हुआ है। वहीं कालचीनी के थाना प्रभारी टीएन लामा ने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है। आग कैसे लगी अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। जांच की जा रही है। 

    comedy show banner
    comedy show banner