तिस्ता बैराज से पहली बार खेतों को पानी
...और पढ़ें

मालबाजार, संवादसूत्र : तीस्ता बैराज परियोजना के तहत पहली बार बाहाती नहर में पानी छोड़ा गया। रविवार को राज्य के सिंचाई मंत्री मानस रंजन भुईया ने पानी छोड़कर इस परियोजना का शुभारंभ किया। इस दौरान उनके साथ थे उत्तर बंगाल उन्नयन मंत्री गौतम देव, सिंचाई व जलपथ राज्य मंत्री श्यामल मंडल, विभागीय सचिव अंजन कुमार चटर्जी और उपभोक्ता सुरक्षा मंत्री सुनील तिर्की। विभागीय सूत्र के अनुसार रविवार को कुल 450 क्यूसेक पानी बाहाती नहर में छोड़ा गया। इस तरह से प्रति मिनट 8.46 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इसके लिए दो गेट खोले गए हैं। गेट को .2 मीटर गेट खोले गए। इस नहर से कुल 6628 हेक्टेयर कृषि जमीन को पानी मिलेगा। माल प्रखंड के राजाडांगा, क्रांति, चापाडांगा, मौलानी और मयनागुड़ी के पानबाड़ी इलाकों तक पानी जाएगा। तीस्ता-जलढाका के 30 किमी लंबे मुख्य नहर के अलावा यह पानी वितरक नहरों के जरिए इन इलाकों तक पहुंचाई जाएगी। विदित हो कि तीस्ता बैराज प्रोजेक्ट का निर्माण 1989 में ही शुरू हो गया था। लेकिन कुछ काम अधूरे रहने की वजह से इसे चालू नहीं किया जा रहा था। सिंचाई मंत्री ने तत्परता दिखाते हुए अधूरे काम को पूरा कर इसे चालू कराया। इस तरह से यह नई जोट सरकार की बड़ी सफलता कही जाएगी।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।