Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रशासनिक नहीं मां की जिम्मेदारियों को निभाना कठिन: डीएम

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 13 May 2017 08:22 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, जलपाईगुड़ी: प्रशासनिक नहीं बल्कि मां की जिम्मेदारी को निभाना ज्यादा कठिन है। जिलाधिक

    Hero Image
    प्रशासनिक नहीं मां की जिम्मेदारियों को निभाना कठिन: डीएम

    जागरण संवाददाता, जलपाईगुड़ी: प्रशासनिक नहीं बल्कि मां की जिम्मेदारी को निभाना ज्यादा कठिन है। जिलाधिकारी रचना भगत भी अपने तीन वर्ष के बेटे के साथ प्रशासनिक जिम्मेदारी को संभाल रही है। वह अपनी मातृत्व कर्तव्य के प्रति हमेशा सतर्क रहती है। रचना भगत ने कहा कि प्रशासनिक काम से मां की जिम्मेदारी निभाना ज्यादा कठिन कार्य है। बीच-बीच में बेटा तनिष्क काफी गुस्सा हो जाता है लेकिन मनाने पर समझ भी जाता है कि उसकी मां काम करती है। सुबह व शाम बंगलो में तनिष्क को पूरा समय देने की कोशिश करती हैं। कभी उन्हें अपने उपर भी गुस्सा आता है कि अपनी मां की जिम्मेदारी को पूरा नहीं कर पा रही है। जिलाधिकारी होने के कारण पूरे जिले का भी ध्यान रखना पड़ता है। मुख्यमंत्री का सफर, विभिन्न दफ्तरों में बैठक समेत अन्य कार्यो में समस्या लगी रहती है। इस कारण बच्चे को समय दे पाना काफी कठिन हो जाता है। शनिवार व रविवार को छुट्टी होने के कारण बच्चे के साथ ही समय व्यतीत करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पति सुदीप सरकार सिलीगुड़ी पुलिस कमिशनरेट में डीसी हैं। दोनों ही काम पर रहने के कारण बच्चे को कुछ समस्या होती है।