Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जमीन मामलों पर भूमि राजस्व विभाग ने टोल फ्री नं. जारी किया

    By Edited By:
    Updated: Fri, 11 Nov 2016 06:51 PM (IST)

    . सिंडिकेट राज से लोगों को बचाने के लिए भूमि राजस्व विभाग ने की है पहल . सुबह 10 से शाम 5 बजे तक

    . सिंडिकेट राज से लोगों को बचाने के लिए भूमि राजस्व विभाग ने की है पहल

    . सुबह 10 से शाम 5 बजे तक टोल फ्री नं. पर शिकायत ली जाएगी

    जागरण संवाददाता, जलपाईगुड़ी: जमीन संबंधी समस्या के समाधान हेतु जलपाईगुड़ी जिला भूमि व भूमि राजस्व विभाग की ओर से विशेष व्यवस्था की जा रही है। राज्य में पहली बार जलपाईगुड़ी जिले में जमीन संबंधी विभिन्न विषयों की जानकारी के लिए टोल फ्री नं. जारी किया जा रहा है। मालूम हो कि जमीन खरीद-बिक्री को लेकर उत्तर बंगाल के विभिन्न जिलों में सिंडिकेट राज चल रहा है। इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच जमीन को लेकर जो सरकारी प्रयास किया जा रहा है, इससे लोगों में खुशी है। अब लोग जमीन संबंधी शिकायतों को भूमि व भूमि राजस्व विभाग के पास रख सकते हैं। उक्त जानकारी जलपाईगुड़ी के अतिरिक्त जिला शासक व भूमि व भूमि राजस्व विभाग के अधिकारी डा. विश्वनाथ ने दी है। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से टोल फ्री नं.18003453279 जारी किया गया है। इस पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक लोग अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। इसमें गैरकानूनी रूप से जमीन खरीद-बिक्री करने, आदिवासी जमीन पर कब्जा करने, ठगी कर जमीन हड़पने समेत अन्य विषयों पर शिकायत ली जाएगी। अगर संवेदनशील विषय तो शिकायतकर्ता का नाम सामने गोपनीय रखा जाएगा। डा. विश्वनाथ ने कहा कि जमीन का रजिस्ट्रेशन करने, मिउटेशन आदि विषयों पर भी लोगों को सटीक जानकारी दी जाएगी। जिला अधिकारी मुक्ता आर्य ने कहा कि जिला में नहीं बल्कि पूरे उत्तर बंगाल में पहली बार जमीन संबंधी विषयों पर टोल फ्री नं. जारी किया गया है। विभिन्न संस्थाओं की मांग व लोगों को अधिक सुविधा पहुंचाने के लक्ष्य से ही उक्त प्रयास किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अस्पताल सुरक्षा गार्ड व तृकां नेता के बीच मारपीट

    . मरीज से मुलाकात करने का समय समाप्त होने पर सुरक्षा गार्ड ने परिजनों को रोका

    . पुलिस ने दोनों सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार किया, तृकां नेता अस्पताल में चिकित्साधीन

    जागरण संवाददाता, जलपाईगुड़ी: जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल में मरीज से मिलने को लेकर सुरक्षा गार्ड व परिजन में शुरू हुआ विवाद हाथापाई में तब्दील हो गया। घटना शुक्रवार को घटी है, जिसमें परिजन व तृणमूल युवा नेता बाप्पी सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। फिलहाल वह जिला अस्पताल में चिकित्साधीन है। घटना की शिकायत मिलने के बाद कोतवाली पुलिस ने दो अस्पताल सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार कर लिया। बाप्पी सिंह ने आरोप लगाया कि 11 नं. वार्ड निवासी सुरबाला बर्मन को जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जब उन्होंने मरीज के परिजन सुदीन बर्मन को लेकर अस्तपताल आए तो उसे अंदर घुसने नहीं दिया गया। सुरक्षा गार्ड ने उनलोगों को गाली गलौज देना शुरू कर दिया। बाद में विवाद मारपीट में बदल गया। इस घटना को लेकर सुरक्षा गार्ड पूर्णेनेंदू राय व रूपेन नार्जिनारी के खिलाफ कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज करवाया गया है। जिला अस्पताल अधीक्षक डा. गयाराम नस्कर ने बताया कि सुबह मरीज से मुलाकात करने के समय के अलावा किसी के अस्पताल के भीतर घुसने नहीं दिया जाता है। सुरक्षा गार्ड अपने जिम्मेवारी को निभा रहे थे। लेकिन तृणमूल युवा नेता बाप्पी सिंह अपने शारीरिक बल पर अस्पताल में घुसना चाह रहे थे, जिस कारण सुरक्षा गार्ड ने उन्हें अंदर घुसने से रोका। इसके बाद उनलोगों के बीच मारपीट हुई। पुलिस ने दोनों सुरक्षा कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है। जलपाईगुड़ी एक्स सर्विसमेन वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष विपल्व चक्रवर्ती ने कहा कि अपने कार्य का पालन करने के बावजूद मात्र तृणमूल युवा नेता के शिकायत पर सुरक्षा कर्मियों की गिरफ्तारी निंदनीय है। मरीज से मुलाकात करने का समय बीत जाने पर भी तृणमूल नेता ने जबरन अस्पताल में घुसने की कोशिश की, जिसे सुरक्षा कर्मियों ने रोका। बाप्पी के खिलाफ अस्पताल अधीक्षक को कोई कठोर कदम उठाना चाहिए।

    comedy show banner
    comedy show banner