जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस में महिला ने बच्चे को जना
जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस से बरेली से दुर्गापुर आ रही एक गर्भवती महिला ने ट्रेन में ही बच्चे को जन्म दे दिया।

जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस में महिला ने बच्चे को जना
जागरण संवाददाता, आसनसोल : जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस से बरेली से दुर्गापुर आ रही एक गर्भवती महिला ने ट्रेन में ही बच्चे को जन्म दे दिया। जब ट्रेन कुल्टी स्टेशन के समीप पहुंची तो सहयात्रियों ने महिला को बेसुध पड़ा देखा। तुरंत ही इसकी सूचना टीटीई को दी। टीटीई ने आसनसोल रेल मंडल के कंट्रोल रूम को खबर किया। रेल प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए ट्रेन के आसनसोल पहुंचने पर महिला और नवजात को ट्रेन से उतारा और जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मां व बच्चे की स्थिति सामान्य है। बच्चा स्वस्थ है। बताया जाता है कि महिला बदायूं जिले के कुवारगांव थाना क्षेत्र के कसेड़ गांव की रहने वाली है। उसके साथ ट्रेन में दो और बच्चे सफर कर रहे थे। सामान्य दर्जे के डिब्बे में सफर कर रही महिला के पास से बरेली से दुर्गापुर का टिकट मिला है। रेल प्रशासन महिला के स्वजनों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है। आसनसोल पहुंचने पर आरपीएफ की महिला अधिकारी शुभ्रा दे, महिला जवान पूनम, जेएस मारुति के सहयोग से आसनसोल जिला अस्पताल में महिला को भर्ती कराया गया।
दुर्गापुर में मायके आ रही थी महिला
आरपीएफ की एसआइ शुभ्रा दे ने बताया ऊषा यादव नामक महिला यात्री अपने दो बच्चों के साथ दुर्गापुर मां के घर आ रही थी। रास्ते में उन्हें लेबर पेन होने लगा। ट्रेन के कुल्टी पहुंचने से पहले ही उसने बच्चे को जन्म दिया। ट्रेन में ड्यूटी में टिकट जांच कर्मी ने कंट्रोल को सूचना दी तो वहां से इसकी सूचना वेस्ट पोस्ट को मिली। वह दो महिला जवानों के साथ आसनसोल स्टेशन पहुंची और महिला को ट्रेन से उतारकर आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया। शुभ्रा ने बताया कि महिला के साथ आठ वर्ष का लड़का व दो वर्ष की लड़की थी। स्वजन के आने तक दोनों बच्चों को चाइल्ड केयर को सौंप दिया गया है। उन्होंने बताया कि महिला के पास किसी का फोन नंबर व सटीक पता नहीं होने के कारण उसके घरवालों को सूचना देने में दिक्कत हो रही है। बदायूं के कुवांरगांव थाना को भी सूचना दी गई है ताकि उसके घरवालों को सूचना मिल सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।