Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    West Bengal: एक ही परिवार के तीन लोगों की निर्मम हत्या, कांकसा थाने के पानागढ़ रेल पार की घटना

    By Jagran NewsEdited By: Abhinav Atrey
    Updated: Fri, 10 Nov 2023 04:13 PM (IST)

    कांकसा थाना क्षेत्र के पानागढ़ रेल पार शारदा पाली में शुक्रवार की दोपहर को एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी। मृतकों में एक वृद्ध और एक युवक-युवती हैं। इस घटना से इलाके में शोक की लहर है।

    Hero Image
    पुलिस ने जांच के लिए फॉरेंसिक टीम बुलाई (फोटो जागरण)

    जागरण संवाददाता, दुर्गापुर। कांकसा थाना क्षेत्र के पानागढ़ रेल पार शारदा पाली में शुक्रवार की दोपहर को एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी। मृतकों में एक वृद्ध और एक युवक-युवती हैं। इस घटना से इलाके में शोक की लहर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शारदा पाली निवासी धनंजय विश्वकर्मा कुछ दिन पहले अपनी पत्नी के साथ आसाम में रहने वाली अपनी बेटी के घर गए हुए थे। पानागढ़ में उनकी बेटी सिमरन, सास सीता देवी और साले का बेटा सोनू विश्वकर्मा थे। स्थानीय लोगों के अनुसार दोपहर में एक युवक हेलमेट पहने यहां आया और कुछ देर बाद निकल गया।

    सोनू के गर्दन पर चाकू से हमला हुआ

    लोगों ने बताया कि कुछ समय बाद धनंजय के भाई राजा विश्वकर्मा की पत्नी गई तो देखा की घर के दरवाजे पर लहूलुहान रूप से सोनू का शव पड़ा हुआ है। घर के अंदर एक कमरे में सिमरन और दूसरे कमरे में सास सीता देवी का शव पड़ा है। आरंभिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि सिमरन और सीता देवी की गला दबाकर हत्या की गई है। जबकि, सोनू के गर्दन पर चाकू से हमला किया गया है।

    पुलिस ने जांच के लिए फॉरेंसिक टीम बुलाई

    सूचना मिलने के साथ ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी पहुंची और जांच में जुट गई। राजा विश्वकर्मा ने कहा कि यह हत्या का मामला है, पुलिस को जांच कर सच्चाई सामने लानी चाहिए। सहायक पुलिस आयुक्त सुमन जायसवाल ने कहा कि मामले की जांच हो रही है। फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है।

    ये भी पढ़ें: 'भाजपा की योजना 2024 चुनाव से पहले पूरे विपक्ष को जेल भेजना है', बंगाल की CM ममता बनर्जी का आरोप