आसनसोल, जागरण संवाददाता। तृणमूल कांग्रेस के बाहुबली नेता व बीरभूम जिलाध्यक्ष अनुब्रत मंडल एक पुराने मामले में बिधाननगर विशेष अदालत में पेश होने के लिए आज, गुरुवार (एक सितंबर) को आसनसोल से कोलकाता के लिए रवाना हुए। उनके खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी किया गया है। अनुब्रत मंडल पर वाम सरकार के कार्यकाल के दौरान बर्द्धमान के मंगलकोट में राजनीतिक हिंसा का आरोप लगाया गया था। उस मामले में अनुब्रत मंडल के अलावा कई जनप्रतिनिधियों के नाम शामिल हैं। यह मामला विशेष अदालत में स्थानांतरित कर दिया गया है।

इस मामले में अनुब्रत मंडल को पहले भी तलब किया गया था, लेकिन वह पेश नहीं हुए। इसलिए उनके नाम पर प्रोडक्शन वारंट जारी किया गया था। पुलिस गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच अनुब्रत मंडल को बिधाननगर ले गई। मवेशी तस्करी मामले में अनुब्रत मंडल 24 अगस्त से सीबीआइ कोर्ट के आदेश पर आसनसोल जेल में न्यायिक हिरासत में है। आसनसोल जेल में मवेशी तस्करी मामले में अनुब्रत मंडल के सुरक्षा कर्मी सहगल हुसैन भी बंद है।

आसनसोल जेल अधीक्षक कृपामय नंदी ने बताया मवेशी तस्करी के एक मामले में जेल हिरासत में बंद अनुब्रत मंडल के नाम पेशी वारंट आया था। अनुब्रत मंडल को गुरुवार एक सितंबर को बिधाननगर स्पेशल कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया गया है।

Edited By: Sumita Jaiswal