Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेवानिवृत्त कोल अधिकारी पेंशन को आंदोलन को तैयार

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 20 Feb 2022 11:23 PM (IST)

    संवाद सहयोगी पांडवेश्वर सेवानिवृत्त कोल अधिकारी अपने पेंशन मुद्दे को लेकर व्यापक आंदोलन छ

    Hero Image
    सेवानिवृत्त कोल अधिकारी पेंशन को आंदोलन को तैयार

    संवाद सहयोगी, पांडवेश्वर : सेवानिवृत्त कोल अधिकारी अपने पेंशन मुद्दे को लेकर व्यापक आंदोलन छेड़ने की तैयारी में जुट गए हैं। आल इंडिया एसोसिएशन आफ कोल एक्सक्यूटिव के बैनर तले आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जा रही है। इसी क्रम में ईसीएल के झांझरा, पांडवेश्वर, बंकोला क्षेत्रों में सुरक्षा अधिकारी के पद पर कार्य कर चुके डीएन पांडेय ने सभी सेवानिवृत्त अधिकारियों को एकजुट करके सांसद के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री, कोल मंत्री को पत्र भेजकर पेंशन मुद्दे को लेकर जो नियमावली बनी थी। उस पर अमल करने की मांग की है। डीएन पांडेय ने बताया कि वर्ष 1998 में जब पेंशन को लागू किया गया तो प्रत्येक तीन वर्ष के अंतराल पर रिव्यू करने की बात कही थी। कोल कर्मियों और अधिकारियों दोनों पर यह लागू थी। लेकिन आज 24 वर्ष बीत जाने के बाद भी पेंशन रिव्यू नहीं हुआ और जो राशि शुरु में पेंशन मद में मिलना शुरु हुई, वह आज तक मिल रही है। जबकि महंगाई अपनी चरम सीमा पर है। डीएन पांडेय ने कहा कि अपने सहयोगियो रामेश्वर ओझा, वीपी सिंह और शशि धरण के साथ बिहार से राज्यसभा सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह को ज्ञापन दिया जाएगा, ताकि पेंशन का रिव्यू किया जा सके। बनारस से सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आगामी तीन मार्च को बनारस में रहने की खबर के बाद सदस्य उनसे मिलकर अपने पेंशन रिव्यू करने के लिए ज्ञापन देने की तैयारी में है। कोल इंडिया में कार्यरत अधिकारियों और कर्मियों को सेवानिवृत्त होने के बाद जो पेंशन शुरु हुई, उतनी ही राशि का भुगतान इतनी मंहगाई बढ़ने के बाद भी हो रहा है। जिससे उनके सामने आर्थिक समस्या उतपन्न हो गई है। जबकि प्रत्येक तीन वर्ष पर पेंशन की रिव्यू होने की बात कही गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें