दुर्गापुर में डिलीवरी ब्वाय दोस्तों के साथ निकला घूमने, दो घंटे बाद आई मौत की खबर
अतनु एक आनलाइन मार्केटिंग कंपनी में डिलीवरी ब्वाय के रूप में काम करता था। शनिवार की देर शाम सात बजे वह अपने दो दोस्तों के साथ निकला था। दस बजे इंडो अमेरिकन मोड़ के पास वह जख्मी हालत में मिला। वहां उसे दुर्गापुर अनुमंडल अस्पताल भेजा गया।

दुर्गापुर, जागरण संवाददाता। दुर्गापुर इस्पातनगरी के बी-जोन भारती रोड इलाका निवासी 30 वर्षीय अतनु मुखर्जी शनिवार की रात संदिग्ध परिस्थिति में गंभीर रूप से जख्मी हालत में मिला। उसे कुछ युवकों ने दुर्गापुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार वालों में गुस्सा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
अतनु एक आनलाइन मार्केटिंग कंपनी में डिलीवरी ब्वाय के रूप में काम करता था। शनिवार की देर शाम सात बजे वह अपने दो दोस्तों के साथ निकला था। दस बजे इंडो अमेरिकन मोड़ के पास वह जख्मी हालत में मिला। जहां से उसे इलाज के लिए दुर्गापुर अनुमंडल अस्पताल भेजा गया, लेकिन वहां मौत हो गई। घटनास्थल पर एक अन्य युवक की बाइक भी बरामद हुई। उसके मौसा शुभजीत बनर्जी ने कहा कि अपने कंपनी के एक अधिकारी से मिलने की बात कह कर निकला था। रात में नौ बजे घर पर बात हुई थी, उसके बाद से उससे संपर्क नहीं हो सका। अंत में किसी ने फोन कर सूचना दी कि उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अस्पताल जाने पर उसकी मौत होने की बात का पता चला। उन्होंने कहा कि उसके साथ दो युवक थे। उनलोगों से भी संपर्क नहीं हो पा रहा है। इस हालत में वह मिला, उसके शरीर पर कोई जख्म नहीं था। सिर में जख्म था एवं आंख बाहर की ओर आ गया था। इस कारण यह मामला रहस्यमय लग रहा है। पुलिस को जांच कर सच्चाई सामने लानी चाहिए।
मालूम हो कि उसके दो दोस्त सुमन और जीत को लेकर संदेह बना हुआ है। हालांकि सुमन ने कहा कि शनिवार की रात को सिटी सेंटर से वह मेरी बाइक लेकर अधिकारी से मिलने गया था। पुलिस का कहना है पुलिस मामले की जांच कर रही है। जरूरत होने पर उसके दोस्तों व घर वालों को जानकारी देने वाले युवकों से बातचीत होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।