पानागढ़ एयर फोर्स स्टेशन के समीप टैंकर में लगी आग
बाटम पानागढ़ एयर फोर्स स्टेशन के समीप टैंकर में लगी आग ...और पढ़ें

पानागढ़ एयर फोर्स स्टेशन के समीप टैंकर में लगी आग
जागरण संवाददाता, दुर्गापुर : नई दिल्ली-कोलकाता राष्ट्रीय राजमार्ग पर कांकसा थाना अंतर्गत दुर्गापुर से सटे बिरूडीहा इलाके में बुधवार को पार्किंग में खड़े एक तेल टैंकर में अचानक से आग लग गई। जहां यह घटना घटी वहां से महज कुछ ही दूरी पर पानागढ़ एयर फोर्स कैंप की दीवार है। पुलिस से सूचना पाकर दुर्गापुर दमकल की दो इंजन मौके पर पहुंचे। इधर सूचना पाकर वायु सेना की एक दमकल गाड़ी भी मौके पर भेजी गई। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
राजबांध में तेल का डिपो है, जिसके करीब एक गैराज है। यहां टैंकर का आवश्यक रखरखाव और मरम्मत कार्य किया जाता है। ऐसी ही तेल से भरा एक टैंकर यहां खड़ा था, जिसमें सुबह करीब 10 बजे अचानक से आग लग गई। बड़ी मात्रा में ज्वलनशील पदार्थ और तेल भंडार होने के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया। जैसे ही आग लगने की सूचना एयर फोर्स कैंप को मिली माइक के माध्यम से वे जनता को सतर्क करने लगे। इधर सूचना पाकर बड़ी संख्या में पुलिस के जवान मौके पर पहुंच गए। आगजनी की खबर मिलते ही सबसे पहले पानागढ़ कैंप से एक इंजन आग को बुझाने के लिए भेजा गया इसके बाद दुर्गापुर दमकल से दो अन्य इंजनों को घटनास्थल पर भेजा गया। अग्निशमन अधिकारी उत्पल ने बताया कि वाहन में ज्वलनशील तरल पदार्थ होने के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया था। आग पर पूर्ण रुप से काबू पा लिया गया है। आग लगने के पीछे के कारणों को तलाशा जा रहा है। किस उद्देश्य से यहां तेल से भरे टैंकर को खड़ा किया था यह जांच का विषय है। अगर घटना में किसी की लापरवाही सामने आती है तो दोषी सजा का पात्र है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।