Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आसनसोल: दुर्गापूजा के पहले शुरू हो सकता है बराकर अंडरपास

    By Ranjit KumarEdited By: Sumita Jaiswal
    Updated: Wed, 07 Sep 2022 01:38 PM (IST)

    आसनसोल के मंडल रेल प्रबंधक परमानंद शर्मा ने मंगलवार को मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मैथन पावर प्लांट के रेलवे साइडिंग का निरीक्षण कर वहां की समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया। बराकर रेल अंडरपास दुर्गापूजा के पहले शुरू करने का निर्देश दिया।

    Hero Image
    दुर्गापूजा के पहले चालू हो सकता है बराकर अंडरपास। जागरण फोटो।

    आसनसोल/बराकर,  जागरण संवाददाता। आसनसोल के मंडल रेल प्रबंधक परमानंद शर्मा ने मंगलवार को मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मैथन पावर प्लांट के रेलवे साइडिंग का निरीक्षण कर वहां की समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया। डीआरएम ने इस क्रम में कुमारधुबी, मुगमा और बराकर स्टेशन का भी जायजा लिया। बराकर स्टेशन पर जायजा लेने के दौरान रेलवे यार्ड का आधुनिकीकरण करने सहित सेफ्टी से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की व संबंधित विभाग को आवश्यक निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान बराकर रेलवे पुल के निकट बन रहे टनल का कार्य दुर्गापूजा के पहले खत्म करने का निर्देश दिया। पूजा के दौरान इस रास्ते को चालू कर देने को लेकर उन्होंने संबंधित अधिकारियों से मंत्रणा की। स्टेशन के बाहर बंद पड़े शौचालय के संचालन पर भी चर्चा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि इस शौचालय का आसनसोल के पूर्व सांसद बाबुल सुप्रियो ने उद्घाटन किया था, ताकि रेल यात्री सहित आमलोग उक्त शौचालय का उपयोग करें। बराकर निरीक्षण के दौरान कुछ लोगों ने कई ट्रेनों की ठहराव संबंधित डीआरएम से चर्चा की। इस पर डीआरएम ने कहा ट्रेन ठहराव के लिए उनके पास आवेदन आया था जिसे रेलवे बोर्ड को भेज दिया गया है। ट्रेन ठहराव का निर्णय रेलवे बोर्ड के द्वारा होता है। निरीक्षण के दौरान डीआरएम परमानंद शर्मा के साथ मंडल के वरिष्ठ परिचालन प्रबंधक शशिभूषण सिंह, वरिष्ठ कमांडेंट राहुल राज, वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक शांतनु चक्रवर्ती, वरिष्ठ अभियंता विद्युत अजय कुमार, वरिष्ठ अभियंता समन्वय सचिन सुमन, आरपीएफ बराकर थाना के इंस्पेक्टर पीके साहा आदि उपस्थित थे।