Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुर्गापुर स्टेशन पर मध्‍य प्रदेश के एक यात्री से 36 लाख रुपया बरामद

    By Sumita JaiswalEdited By:
    Updated: Sat, 03 Sep 2022 06:01 PM (IST)

    आरोपित की पहचान मध्यप्रदेश के जबलपुर जिलांतर्गत थाना धामापुर गांव पेंकी हनुमान मंदिर है। पूछताछ में पता चला है कि वह नकद रुपया लेकर हावड़ा जाने वाला था। सुबह नौ बजे अंडाल रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ एवं जीआरपी की ओर से संयुक्त रूप से जांच अभियान चल रहा था।

    Hero Image
    अंडाल जीआरपी आरोपित को रिमांड पर लेकर करेगी पूछताछ।

    दुर्गापुर, जागरण संवाददाता। दुर्गापुर रेलवे स्टेशन पर से एक व्यक्ति को जीआरपी एवं आरपीएफ की टीम ने 36 लाख रुपया के साथ गिरफ्तार किया। वह रुपया से संबंधित कोई कागजात नहीं दिखा सका। किन कारणों से वह इतने अधिक मात्रा में नकद लेकर जा रहा था, इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है। अंडाल जीआरपी ने आरोपित को आसनसोल कोर्ट में भेजकर 10 दिनों के रिमांड की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपित की पहचान मध्यप्रदेश के जबलपुर जिलांतर्गत, थाना धामापुर, गांव पेंकी हनुमान मंदिर बताया जा रहा है। पूछताछ में पता चला है कि वह नकद रुपया लेकर हावड़ा जाने वाला था। शुक्रवार की सुबह नौ बजे अंडाल रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ एवं जीआरपी की ओर से संयुक्त रूप से जांच अभियान चल रहा था। उसी समय चार नंबर प्लेटफार्म के एक्सक्लेटर के समीप एक यात्री काला बैग लेकर खड़ा था। जिस पर जवानों को संदेह हुआ। जवानों ने पूछताछ की, लेकिन उसकी बातों में संदिग्ध हुआ। तब उसे जीआरपी कार्यालय ले जाकर पूछताछ की गई। जहां बैग खोलने पर उसमें काले कपड़ा में लपेटा हुआ रुपयों का बंडल मिला। जिसके बाद उसने स्वीकार किया कि उसमें 36 लाख रुपया है। उसे फिर अंडाल जीआरपी भेजा गया, जहां प्रभारी सुजय घोष ने भी पूछताछ की। वह किसी ट्रेन से जबलपुर से दुर्गापुर स्टेशन उतरा था। यहां से वह पैसेंजर ट्रेन से बर्द्धमान, फिर हावड़ा जाने की तैयारी में था। ताकि किसी को संदेह न हो। जीआरपी अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।