Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला महाविद्यालय सिलीगुड़ी में छात्राओं में झोंटा-नोंच झड़प

    By Edited By:
    Updated: Fri, 11 Jan 2019 09:01 PM (IST)

    तृणमूल छात्र परिषद की ओर से आहूत रैली को केंद्रित कर सिलीगुड़ी महिला महाविद्यालय में गुरुवार से उत्पन्न हुआ तनाव शुक्रवार को संघर्ष में बदल गया।

    महिला महाविद्यालय सिलीगुड़ी में छात्राओं में झोंटा-नोंच झड़प

    सिलीगुड़ी [जागरण संवाददाता]। तृणमूल छात्र परिषद की ओर से आहूत रैली को केंद्रित कर सिलीगुड़ी महिला महाविद्यालय में गुरुवार से उत्पन्न हुआ तनाव शुक्रवार को संघर्ष में बदल गया। आरोप है कि महिला महाविद्यालय की द्वितीय वर्ष की छात्रा माकपा समर्थित छात्र संगठन एसएफआइ सदस्या अनिंदिता चक्रवर्ती शुक्रवार सुबह जब कॉलेज आई तो अचानक तृणमूल छात्र परिषद (टीएमसीपी) की कई सदस्याओं ने उसे घेर लिया।
    इसकी सूचना पा कर अनिंदिता की दीदी अयंतिका चक्रवर्ती व पिता अजय चक्रवर्ती भी मौके पर आ पहुंचे। अयंतिका के मौके पर पहुंचते ही टीएमसीपी सदस्याएं अयंतिका को मारने-पीटने लगीं। दोनों ही पक्षों में जम कर झोंटा-नोच झड़प हुई। अपनी पुत्री को बचाने में अजय चक्रवर्ती भी चोटिल हो गए।
    दूसरी ओर टीएमसीपी का आरोप है कि अनिंदिता व उसकी दीदी ने मिल कर टीएमसीपी सदस्या सुश्वेता कर चौधरी संग मारपीट की। यहां तक कि अनिंदिता के पिता ने भी मारा-पीटा। इसे लेकर टीएमसीपी सदस्याओं ने घटनास्थल पर पहुंची सिलीगुड़ी थाना की पुलिस को मौखिक शिकायत की तो पुलिस ने अनिंदिता के पिता अजय चक्रवर्ती हिरासत में ले लिया। इस मामले में अनिंदिता चक्रवर्ती की ओर से भी सिलीगुड़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। अयंतिका ने कहा कि पहले तो टीएमसीपी सदस्याओं ने उसकी बहन अनिंदिता को घेर लिया। इसकी सूचना मिलने पर जब बहन को बचाने मैं अपने पिता के साथ मौके पर पहुंची तो उन लोगों ने मुझे व मेरे पिता को भी मारा। वहीं, टीएमसीपी सदस्या सुश्वेता कर चौधरी ने भी तीनों पिता-पुत्री पर उसे मारने-पीटने का आरोप लगाया है। इस बारे में एसएफआइ के दार्जिलिंग जिला सचिव सागर शर्मा ने कहा कि टीएमसीपी वाले विपक्षियों से घबड़ा गए हैं। इसीलिए वे बाहरी तत्वों को कॉलेज में ला कर विपक्षी संगठनों की सदस्याओं व आम छात्राओं को मारते-पीटते हैं। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके खिलाफ हम लोग जोरदार आंदोलन करेंगे। वहीं, टीएमसीपी के दार्जिलिंग जिलाध्यक्ष निर्णय रॉय ने कहा कि एसएफआइ जिला नेतृत्व ने बाहरी तत्वों को ला कर हमारी सदस्यों को मारा-पीटा है। इसे हम कदापि बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसके खिलाफ हमलोग जोरदार आंदोलन करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें