Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैपिटल एक्सप्रेस से कई कार्टून शराब बरामद

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 22 Feb 2020 09:28 PM (IST)

    - रेलवे का अनुबंधित कर्मचारी गिरफ्तार -बिहार शराब ले जाने की योजना फेल जागरण संवाददाता सि

    कैपिटल एक्सप्रेस से कई कार्टून शराब बरामद

    - रेलवे का अनुबंधित कर्मचारी गिरफ्तार

    -बिहार शराब ले जाने की योजना फेल

    जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : बिहार में जब से शराबबंदी हुई है, तब से वहां शराब आपूर्ति के लिए नए-नए हथकंडे अलग-अलग माध्यमों से अपनाए जा रहे हैं। इसी तरह के एक हथकंडे का पर्दाफाश शनिवार को एनजेपी में आरपीएफ के जवानों ने किया। एनजेपी आरपीएफ के आधिकारिक सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को एनजेपी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर खड़ी 13245 डाउन कैपिटल एक्सप्रेस के कोच संख्या ए-फोर से बेड-रोल में छुपाए गए कई कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। आरपीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि कैपिटल एक्सप्रेस के ए-फोर में बेड-रोल में शराब छुपाया गया है। आरपीएफ के इंसपेक्टर बी धनवार, एसआइ एमसी बर्मन, एस भौमिक व अन्य कांस्टेबल ने जब उस कोच की जांच की तो सूचना सही मिली। आरपीएफ के अधिकारियों ने बताया कि उक्त बेड रोल रेलवे के अनुबंधित कर्मचारी मनीष कुमार नाम पर एलॉट किया गया था। मनीश बिहार के बख्तियारपुर का रहने वाला है। बताया गया कि जब उससे इस बारे में पूछताछ की गई तो उसने शराब ले जाने की बात स्वीकार भी कर ली। उसने बताया कि बिहार में शराबबंदी है। वहां महंगे दर पर बेचने के लिए शराब ले जा रहा था। बरामद शराब की कीमत लगभग 11 हजार 130 रुपये आंकी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें