Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुर्गोत्सव के विश्व धरोहर होने के जश्न में शामिल होगा पूरा महकमा

    -सिलीगुड़ी नगर निगम ने सिलीगुड़ी महकमा परिषद संग की बैठक -महकमा के हरेक नागरिक से शा

    By JagranEdited By: Updated: Thu, 25 Aug 2022 09:44 PM (IST)
    Hero Image
    दुर्गोत्सव के विश्व धरोहर होने के जश्न में शामिल होगा पूरा महकमा

    -सिलीगुड़ी नगर निगम ने सिलीगुड़ी महकमा परिषद संग की बैठक

    -महकमा के हरेक नागरिक से शोभा यात्रा में सम्मिलित होने की अपील जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : यूनाइटेड नेशंस एजुकेशनल साइंटिफिक एंड कल्चरल ऑर्गेनाइजेशन (यूनेस्को) ने हाल ही में पश्चिम बंगाल के दुर्गोत्सव को विश्व धरोहर का दर्जा दिया है। इसे लेकर राज्य भर में खुशी की लहर है। जगह-जगह जश्न मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में सिलीगुड़ी नगर निगम द्वारा भी जश्न मनाया जाएगा। इसे लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देशों के मद्देनजर आगामी एक सितंबर को सिलीगुड़ी शहर में रंगारंग शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इस विशाल शोभा यात्रा में पूरा सिलीगुड़ी महकमा शामिल होगा। सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव ने यह जानकारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे लेकर उन्होंने बुधवार को सिलीगुड़ी महकमा परिषद में महकमा परिषद के सभाधिपति अरुण घोष, सह-सभाधिपति रूमा रेशमी एक्का, व अन्य सदस्यों एवं पंचायत जन प्रतिनिधियों संग बैठक की। इस बैठक में उन्होंने सभी महकमा परिषद प्रतिनिधियों से अपील की कि वे महकमा परिषद अंतर्गत हर क्षेत्र से भारी संख्या में लोगों की भागीदारी एक सितंबर की सिलीगुड़ी की शोभा यात्रा में सुनिश्चित करें। बैठक के बाद उन्होंने संवाददाताओं को संबोधित किया। कहा कि, इस बार कि दुर्गा पूजा सबसे खास होगी। यह हमारी मां-माटी-मानुष की नेत्री ममता बनर्जी के प्रयासों का ही फल है कि पश्चिम बंगाल की ऐतिहासिक संस्कृति को अब जा कर विश्व धरोहर का दर्जा मिला है। इससे पश्चिम बंगाल का हरेक वासी गौरवान्वित है। यह केवल बंगाल व बंगालियों के लिए ही नहीं बल्कि पूरे भारत व भारतवासियों के लिए बड़े गर्व की बात है। इसकी जितनी खुशियां मनाई जाए कम हैं।

    उन्होंने बताया कि, एक सितंबर को सुबह साढ़े सात बजे बाघाजतिन पार्क से रंगारंग शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इस विशाल शोभा यात्रा में बंगाल की संस्कृति प्रदर्शित करती एक से एक झांकियां भी रहेंगी। उन्होंने हर किसी से, दल-मत, धर्म-संस्कृति से परे पूरे जोश व उत्साह से इस शोभा यात्रा में सम्मिलित होने की अपील की है।