Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मतदाता सूची जारी, सिक्किम में अब 4.26 लाख हुए मतदाता : तेलांग

    -12 दिसंबर से 12 जनवरी 2020 तक किया गया वोटर सूची का पुनरीक्षण

    By JagranEdited By: Updated: Sat, 08 Feb 2020 01:26 PM (IST)
    मतदाता सूची जारी, सिक्किम में अब 4.26 लाख हुए मतदाता : तेलांग

    कैचवर्ड : निर्वाचन आयोग

    -12 दिसंबर से 12 जनवरी 2020 तक किया गया वोटर सूची का पुनरीक्षण

    -पिछली मतदाता सूची की तुलना में इस बार 1.03 फीसदी नए लोग मतदाता बने

    जागरण संवाददाता, गंगटोक : मतदाता सूची में पुनरीक्षण का अंतिम प्रकाशन शुक्रवार को सार्वजनिक दिया गया।

    इसकी औपचारिक घोषणा मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर तेलाग ने की।

    शहर के बालुवाखानी स्थित निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में यह सूची जारी की गई। तेलाग ने बताया कि विगत वर्ष 12 दिसंबर से 12 जनवरी 2020 तक पुनरीक्षण के लिए मतदाता सूची के लिए लोगों का आवेदन स्वीकर किया गया था। जिसका अंतिम प्रकाशन सार्वजनिक कर दिया गया है। अब, आवेदक अपने नाम मतदाता में सूची में देख सकते हैं। पिछली मतदाता सूची की तूलना में 1.03 फीसदी नए मतदाताओं की संख्या में वृद्धि होने की जानकारी भी उन्होंने दी। जिसके मुताबिक अब कुल मतदाताओं की संख्या 4.26 लाख हो गई है। जिसमें 21,6852 पुरुष व 209274 महिलाएं शामिल है। इस नई सूची में 4996 नए मतदाताओं को शामिल किया गया है। लेकिन 659 मतदाताओं के नाम हटा दिए गए हैं। इस अवसर पर ग्रामीण विकास विभाग के विशेष सचिव अनिल राज राई, रोल पर्यावेक्षक छिरिंग भूटिया, महकमा अधिकारी छोपेल लेप्चा व निर्वाचन विभाग के अतिरिक्त निदेशक विकास राई आदि उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें