Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    (फोटो) ओझेल तिमी वीडियो का लोकार्पण

    संसू गंगटोकसिक्किम के गायक तथा गीतकार विकास राई (थुलुंग) की नेपाली गीत ओझेल तिमी का वीडि

    By JagranEdited By: Updated: Fri, 23 Apr 2021 09:50 PM (IST)
    Hero Image
    (फोटो) ओझेल तिमी वीडियो का लोकार्पण

    संसू, गंगटोक:सिक्किम के गायक तथा गीतकार विकास राई (थुलुंग) की नेपाली गीत ओझेल तिमी का वीडियो शुक्रवार को लोकाíपत किया गया। राजधानी गंगटोक के एक होटल में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में सिक्किम फिल्म विकास बोर्ड की अध्यक्ष पूजा शर्मा मुख्य अतिथि थीं। इस अवसर पर इंडियन जर्नलिस्ट युनियन सिक्किम चैप्टर के अध्यक्ष तथा वरिष्ठ पत्रकार भीम रावत विशिष्ट अतिथि थे। सिक्किम के विभिन्न जगहों पर छायाकित यह वीडियो में राज्य के अंग्रेजी समाचार पत्रिका के संपादक पूर्ण तामाग मूख्य भूमिका में है। गीत वीडियो की प्रोड्यूसर लीजूम लेप्चा है। लिजूम लेप्चा ने इस वीडियो में प्रमुख महिला कलाकार के रूप में भूमिका निर्वाह की है। इनके साथ विजयेता प्रधान भी नजर आएंगी। ओझेल तिमी वीडियो को मिरिक, दार्जिलिंग के ख्यातिप्राप्त युवा निर्देशक निमेश प्रधान ने निर्देशित किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूजा शर्मा ने कहा कि यह वीडियो जैसा सोचा था उससे कई गुना बेहतर तैयार किया गया है। उन्होंने वीडियो निर्माता कंपनी के सभी सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने कलाकारों से अपनी कलाकारिता को निरंतरता देने की अपील की। उन्होंने राज्य सरकार की ओर से जो भी सहयोग चाहिए सरकार देने को तैयार है कहा। अध्यक्ष शर्मा ने आगे कहा कि राज्य सरकार ने फिल्म निर्माताओं के लिए सिक्किम फिल्म पोलेसी निर्माण किया है जो कुछ समय बाद इंप्लिमेंट किया जाएगा। उन्होंने राज्य में फिल्म या वीडीयो निर्माण करनेवाले युवा यदी प्रोजेक्ट लेकर विकास बोर्ड में आएंगे तो वहा से जरूर सहयोग मिलेगा कहा।

    अपने संबोधन में कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भीम रावत ने सभी कलाकारों को बधाई देते हुए कहा कि मुझे लगता है यह गीत वीडियो सफल बना है। वीडियो देखने और गीत सुनने के बाद पता चला कि यह बहुत ही उत्कृष्ट बनाया गया है। उन्होंने सभी कलाकारों की कलाकारिता की प्रशंसाक की। इस अवसर पर कलाकार पूर्ण तामाग ने पत्रकारिता से कलाकारिता तक की अपने संघर्ष और रूचि की जानकारी दी। उल्लेख किया जाता है कि इस गीत को ख्यातिप्राप्त नेपाली युट्युब चैनल बुढा सुब्बा डिजिटल में लांच किया गया है।