Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSC: सिलीगुड़ी और दार्जिलिंग के इन केंद्रों में यूपीएसी की निशुल्‍क तैयारी कराएगी बंगाल सरकार

    सरकार की ओर से पश्चिम बंगाल के सभी जिलों में यूपीएससी प्रशिक्षण केंद्र खोला जाएगा। इसके तहत हर जिले में किसी सरकारी कॉलेज अथवा विश्वविद्यालय में यूपीएससी की तैयारी के केंद्र चिह्नित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में दार्जिलिंग और सिलीगुड़ी में भी दो केंद्र बनाए जा रहे हैा।

    By Sumita JaiswalEdited By: Updated: Thu, 09 Jun 2022 03:47 PM (IST)
    Hero Image
    बंगाल सरकार की ओर से निशुल्‍क कराई जाएगी यूपीएससी की तैयारी। सांकेतिक तस्‍वीर।

    सिलीगुड़ी, जागरण संवाददाता। बंगाल सरकार के हालिया फैसले के अनुसार राज्य के हर जिले की भांति यहां दार्जिलिंग जिले में भी मेधावी युवाओं को सरकार यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) की प्रतियोगी परीक्षा यानी आइएएस व आइपीएस (IAS and IPS Coaching) बनने की तैयारी करवाएगी। इस हेतु दार्जिलिंग जिला के दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र के लिए दार्जिलिंग गवर्नमेंट कॉलेज (Darjeeling Govt College) और सिलीगुड़ी समतल क्षेत्र के लिए नॉर्थ बंगाल यूनिवर्सिटी (North Bengal University) को बतौर केंद्र चिन्हित किया गया है। अधिकारियों की ओर से इन केंद्रों का मुआयना भी कर लिया गया है। अब यहां आवश्यक संसाधनों व्यवस्था की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइएएस व आइपीएस अधिकारी भी पढ़ाएंगे

    इन केंद्रों पर वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा भी क्लास की व्‍यवस्था होगी। संभावना है कि इसी महीने से यूपीएससी की कोचिंग शुरू कर दी जाएगी। राज्य सरकार की ओर से नियुक्त सत्येंद्रनाथ टैगोर सिविल सर्विसेज स्टडी सेंटर की के विशेषज्ञ ऐसे केंद्रों में पढ़ाएंगे। वहीं, कार्यरत आइएएस अधिकारी व आइपीएस अधिकारी भी बीच-बीच में इन केंद्रों में पढ़ाएंगे। इस क्रम में वे अपना अनुभव भी साझा करेंगे  जिससे विद्यार्थी मोटिवेट हो सके।  ये सब पूरी तरह से नि:शुल्क है।

    हर जिले में खुलेंगे यूपीएससी प्रशिक्षण केंद्र

    इस बारे में दार्जिलिंग जिला के डीएम एस. पोन्नमबलम (DM of Darjeeling S Ponnabalam) का कहना है कि इस हेतु सारी आवश्यक तैयारी की जा रही है। इसके लिए आवेदकों का चयन कैसे होगा, वे कहां और किस तरह से आवेदन कर सकेंगे, उसकी प्रक्रिया कब से शुरू होगी, इसकी जानकारी जल्द ही दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि यूपीएससी में सफल होने वाले उम्मीदवारों में पश्चिम बंगाल से संख्या बहुत कम रहती है। उसी को बेहतर करने के लिए मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने सरकार की ओर से ऐसे कोचिंग केंद्र खोलने का निर्देश दिया था। सरकार की ओर से पश्चिम बंगाल के सभी जिलों में यूपीएससी प्रशिक्षण केंद्र खोला जाएगा।  इसके तहत हर जिले में किसी सरकारी कॉलेज अथवा विश्वविद्यालय में यूपीएससी की तैयारी के केंद्र चिह्नित किए जा रहे हैं। पश्चिम बंगाल राज्य से आइएएस व आइपीएस अफसरों की संख्या बढ़ाने हेतु प्रयास का हिस्‍सा है।