Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डुआर्स से फिर 420 किलो लाल चंदन की बेशकीमती लकड़ी के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

    By Jagran NewsEdited By: Sumita Jaiswal
    Updated: Tue, 11 Oct 2022 03:55 PM (IST)

    डुवार्स में फिर एक बार लाल चंदन की कीमती लकड़ी बरामद की गई है। इस बार भी तेलीपाड़ा से ही चंदन की लकड़ी जब्त की गई है। वन विभाग के विशेष अभियान में करीब 420 किलो लाल चंदन के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

    Hero Image
    वन विभाग द्वारा कार से जब्‍त की गई 420 किलो लाल चंदन की लकड़ी। जागरण फोटो।

    बिन्नागुड़ी, संवाद सूत्र। डुवार्स में फिर एक बार लाल चंदन की कीमती लकड़ी बरामद की गई है। इस बार भी तेलीपाड़ा से ही चंदन की लकड़ी जब्त की गई है। वन विभाग के विशेष अभियान में करीब 420 किलो लाल चंदन के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार सोमवार की रात बानरहाट क्षेत्र के तेलीपाड़ा चौपाटी पर एक छोटी कार की तलाशी में चंदन की लकड़ी मिली। इस अभियान का नेतृत्व वन विभाग के गोरुमारा साउथ और बिन्नागुड़ी वाइल्डलाइफ रेंज रेंजर्स ने किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन टन लाल चंदन की लकड़ी हुई थी जब्‍त  

    बता दें कि  गत 25 अगस्त को भी वन विभाग ने इसी तेलीपाड़ा में अभियान चलाकर लाल चंदन की लकड़ी के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों से दोपहर में पूछताछ के बाद वन विभाग ने कूचबिहार शहर के एक बाजार में खाली पड़े गोदाम से करीब तीन टन लाल चंदन बरामद की थी। वन विभाग के अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि कहीं इस दिन की घटना और पिछली घटना में कोई कनेक्‍शन तो नहीं है। 

    इस तरह वन विभाग ने बिछाया जाल 

    वन विभाग के सूत्रों के मुताबिक चंदन की लकड़ी की तस्करी की खबर पहले ही वन विभाग तक पहुंच चुकी थी। इसके तहत ही जलपाईगुड़ी वन्यजीव विभाग के एडीएफओ जनमेजय पाल के नेतृत्व में गोरुमारा साउथ रेंज और बिन्नागुड़ी वाइल्डलाइफ रेंज के वन विभाग को दो गुटों में बांटा गया। एक टीम तेलीपाड़ा चौराहे पर तैनात हो गया। वहीं दूसरी टीम ने मालबाजार से चंदन की लकड़ी लदे इस छोटी कार का पीछा किया।  जब कार तेलीपाड़ा पहुंची तो तस्कर चाय पीने के लिए रुके। उस समय उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि कोई उनका पीछा कर रहा है। यहीं पर वन कर्मियों की दो टीमों ने छोटी कार को घेर लिया और कार में सवार दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए दो लोगों की पहचान रोहित छेत्री और अमृत थापा के रूप में हुई है। कार की डिक्की खोलने के बाद देखा गया कि अंदर करीब 420 किलो लाल चंदन है। बरामद चंदन की कीमत करीब 35 लाख के आसपास होने की खबर है। उसके बाद, लकड़ी के साथ कार को तेलीपाड़ा से कब्जे में लेकर बिन्नागुड़ी वन्यजीव रेंज कार्यालय लाया गया।

    डीएफओ विकास वी ने कहा 

    वन विभाग के जलपाईगुड़ी डीएफओ विकास वी ने कहा कि सूचना मिलने के बाद तेलीपाड़ा चौपाटी से लाल चंदन की लकड़ी बरामद की गई।  बरामद लकड़ी करीब 400 किलो से अधिक है। दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। यह भी देखा जा रहा है कि कहीं पिछली घटना से तो इसके तार नहीं जुड़े हैं।